मध्यप्रदेश
गुना/स्वराज टुडे: मध्य मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। कई एजेंसियों की मदद से 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बच्चे को बाहर निकाला गया था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बाहर आकर बच्चे ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
सुमित मीणा नाम का बच्चा गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शनिवार शाम करीब पांच बजे बोरवेल में गिर गया था। पिपलिया गांव राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया।
बच्चे के हाथ-पैर भीगे और सूजे थे
गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, “खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि वह (बच्चा) जीवित नहीं है।” उन्होंने बताया, “बच्चा पूरी रात ठंड के मौसम में संकरे बोरवेल में रहा। उसके हाथ-पैर भीगे और सूजे हुए थे। उसके कपड़े भी गीले थे और उसके मुंह में कीचड़ पाया गया था।” ऋषिश्वर ने बताया कि चिकित्सकों ने हाइपोथर्मिया (एक ऐसी स्थिति जो तब होती है जब शरीर का तापमान 95 डिग्री फारेनहाइट से कम हो जाता है) के कारण शरीर के अंग जमने की भी जांच की।
यह भी पढ़ें: बहन के सामने पानी में समा गया छोटा भाई, दिल दहला देगा वीडियो, यूजर्स ने माता-पिता को बताया दोषी
यह भी पढ़ें: पत्नी ने तीसरी बार बच्ची को दिया जन्म तो हैवान बना पति, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
Editor in Chief