Featuredकोरबा

बुधवारी बाजार में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, कई दुकान जलकर स्वाहा

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बुधवारी बाजार रात करीब 12 बजे सिलेंडर फटने से अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई दुकान जलकर खाक हो गए ।

आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना  जिसके बाद  तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी अनुसार इस घटना में तीन दुकानों में आग लगी थी एक दुकान पूजा सामग्री वाला, एक होटल और एक कपड़ा दुकान था। गनीमत हैं कि दुकान में कोई नही था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

होटल और गुमटियों में खुलेआम हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल

आपको बता दे की होटल और गुमटियों में घरेलू गैस सिलेंडरों का खुले आम इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर जिला एवं खाद्य स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे हैं । अधिकारियों की निष्क्रियता का लाभ होटल और गुमटी वाले उठा रहे हैं । व्यवसाय हेतु व्यावसायिक गैस सिलेंडर जो कि नीले रंग में उपलब्ध होता है का इस्तेमाल अनिवार्य है । लेकिन इसका मूल्य घरेलू गैस सिलेंडर से अधिक होने के चलते व्यवसाय इसका कम ही इस्तेमाल करते हैं ।

यह भी पढ़ें: BECIL में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

यह भी पढ़ें: PCS अधिकारी खा रहे थे कड़ाही पनीर, ग्रेवी में अचानक निकल आई चिकन की हड्डी, होटल हवेली सील

यह भी पढ़ें :  अयोध्या: राम मंदिर के दर्शन और आरती के समय में बदलाव, यहां जानें नई टाइमिंग

यह भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भवती को लगाया इंजेक्शन, गर्भ में शिशु की हुई मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button