Featuredकोरबा

बारिश में गंदगी ने एसईसीएल आवासीय परिसर का कर दिया बुरा हाल, वार्ड पार्षद ने एसईसीएल महाप्रबंधक को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वर्तमान में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र सुभाष ब्लॉक और ड्रिलिंग कैम्प कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में भी इस बरसात के मौसम में कर्मचारी एवं उनके परिजन डेंगू एवं मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।  इसकी मुख्य वजह आसपास इधर उधर फैली गंदगी है।

IMG 20240822 WA0027

पुरी कॉलोनी में गंदगी का आलम है ।यह जो कचरा या गंदगी दिख रही है यह ड्रिलिंग कैंप आवासीय परिसर का है जिस मार्ग से डीएवी, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और शासकीय स्कूलों के बच्चों के अलावा कॉलोनी के कर्मचारी व उनके परिवार के लोगों का हमेशा आना जाना होता है ।सिविल विभाग की निष्क्रियता के कारण संबंधित सफाई ठेकेदार 2-3 माह तक या इससे भी ज्यादा सफाई का कार्य नहीं करवाते है जबकि ठेकेदार को नियमित कचरा उठाने का टेंडर जारी किया जाता है।

IMG 20240822 WA0028

आलम ये है कि वर्तमान में कॉलोनी की साफ सफाई या उनसे जुड़ी समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है। ठेकेदार को प्रबंधन का कोई भय नहीं है। लिहाजा यहां सवाल उठना लाजिमी है कि प्रबंधन को ठेकेदार का भय क्यों नहीं है। वहीं कर्मचारी प्रबंधन के डर से अपनी बात को या समस्या को रख पाने में असहज महसूस करते हैं। कॉलोनी में रहना मजबूरी सी बन गई है।

IMG 20240822 WA0025

इसके अलावा कॉलोनी के अंदर आवारा कुत्तों की जनसंख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि वे कभी भी किसी बच्चे या राहगीरों को काटकर घायल कर देते हैं। कॉलोनीवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखने वाला कोई  नहीं है । प्रबंधन सिर्फ साफ सफाई पखवाड़ा या स्वच्छता पखवाड़ा मना कर स्लोगन पर अपनी साफ सफाई का संदेश मात्र दे रहा है ।

यह भी पढ़ें :  बरेली में पाकिस्तानी महिला 9 साल से कर रही थी सरकारी टीचर की नौकरी, पोल खुलने पर बर्खास्त, जाँच में फर्जी निकले सारे प्रमाण-पत्र

एसईसीएल के अफसरों की कॉलोनी की सफाई हो जाने से ऐसा प्रतीत होता है मानों पूरा कॉलोनी साफ सुथरा या स्वच्छ है। जबकि सामान्य कर्मचारियों की कालोनियों में कूड़ा करकट महीनों तक पड़ा रहता है।

IMG 20240822 WA0024

अगर कॉलोनी की साफ सफाई पर प्रबंधन ध्यान नहीं देते हैं तो आने वाले समय में भारी तादाद में कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिजनों के डेंगू मलेरिया या अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आने की पूरी आशंका है ।

IMG 20240822 WA0030

कॉलोनीवासियों की शिकायत पर वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखते हुए  सिविल विभाग के लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों पर उचित कार्रवाई करते हुए कॉलोनी की साफ-सफाई की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button