Featuredदेश

बारात में घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, विवाह की खुशियां मातम में बदली, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…

Spread the love

मध्यप्रदेश
श्योपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की अचानक मौत हो गई. इस घटना ने शादी की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया. दूल्हे के परिवार के लोग और रिश्तेदार गहरे शोक में डूब गए हैं.

शादी की रस्में बड़े धूमधाम से चल रही थीं. दूल्हा, जो घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर आया था, खुशी-खुशी शादी के मंच की ओर बढ़ रहा था. परिवार और बाराती इस मौके को लेकर बेहद खुश थे. दूल्हा, जो पहले घोड़ी से उतरकर अपने बाराती दोस्तों के साथ नाच-गाकर खुश था, अब शादी की पूरी रस्में शुरू होने के लिए मंच की ओर बढ़ रहा था.

https://x.com/Jain_Ayushi_/status/1890721739799175298?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890721739799175298%7Ctwgr%5Eb89dc2c5fd1b119b4ec5c6d2c76ae9e24aed7c0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

लेकिन, अचानक ही दूल्हे की तबियत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ा. परिवार के लोग और बाराती घबराकर तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूल्हे की मौत से शोक में डूबा परिवार

दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही न केवल शादी के स्थल पर, बल्कि पूरे श्योपुर शहर में मातम का माहौल बन गया. दुल्हन, जो मंच पर सजी-संवरी बैठी थी, वह भी इस दुखद खबर से गहरे सदमे में आ गई. शादी की खुशी चंद मिनटों में ग़म में बदल गई.

यह घटना इस बात को दर्शाती है कि कभी भी जीवन में क्या होने वाला है, यह किसी को नहीं पता होता. शादी जैसी खुशियों के मौके पर अचानक आ जाने वाली इस दुखद घटना ने सभी को शोक में डाल दिया. सभी को इस बात का एहसास हुआ कि जीवन अप्रत्याशित होता है और खुशियां कभी भी किसी पल दुख में बदल सकती हैं. वही इस घटना से एक सवाल फिर खड़े होता है कि आखिर कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हार्ट अटैक के आंकड़े में एकाएक वृद्धि कैसे हो गई.

यह भी पढ़ें: सबसे प्रभावी और शक्तिशाली रुद्राक्ष कौन सा है? इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए, वरना…

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: NTPC ने निकाली 400 पदों पर भर्ती, 15 फरवरी से आवेदन शुरू, शॉर्ट नोटिस जारी, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें: मणिपुर में दस साथियों को गोली मार खुदकुशी करने वाला CRPF जवान झुंझुनू का, 2003 में हुआ था भर्ती

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button