मध्यप्रदेश
छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की बात कही तो छात्र गुस्से से लाल हो गया और प्रिंसिपल की जान लेने पर अमादा हो गया.
प्रिंसिपल के बोलते ही छात्र स्कूल में ही झगड़ा करने लगा और कट्टा निकाल लिया. वहीं कट्टा देख प्रिंसिपल डर गए और बाथरूम में चले गए. छात्र ने प्रिंसिपल का पीछा करते हुए बाथरूम में ही गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, मामला छतरपुर जिले के धमोरा इलाके में स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी का है. जहां प्रिंसिपल और छात्र में विवाद हो गया. पूरे विवाद की वजह रही कि प्राचार्य ने छात्र से पूछा कि तुम कहां जा रहे हो. वहीं छात्र ने कहा कि मैं छतरपुर जा रहा हूं. प्रिंसिपल ने कहा तुम्हारी शिकायतें लंबे समय से लगातार आ रही हैं. सुधर जाओ नहीं तो हम आपको सुधार देंगे, इस बात से नाराज होकर छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी.
‘मेरे खिलाफ बोला तो भून दूंगा’
स्कूल में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी में यह भी दिखाई दे रहा है कि गोली चलाने के बाद बाथरूम से छात्र बाहर निकाला और उसके पीछे दो डरी एवं सहमी छात्राएं भी बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं. वहीं प्रिंसिपल की हत्या करने के बाद छात्र स्कूल में ही डांस भी करता नजर आ रहा है. आरोपी छात्र ने बाहर निकाल कर छात्र-छात्राओं को धमकाते हुए बोला कि जिसने भी मेरे खिलाफ बोला उसे भी मैं गोलियों से भून दूंगा.
प्रिंसिपल की स्कूटी के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि पूरी घटना में मुख्य आरोपी एक ही है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और उम्र की भी जांच की जा रही है. आरोपी छात्र के पास से हथियार बरामद कर लिया गया है. वहीं प्रिंसिपल की जो स्कूटी को लेकर भागा था वो स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. वहीं छात्र ने घटना को अंजाम देने की वजह भी बताई. उसने कहा कि प्रिंसिपल ने हमसे कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दो, तुम्हारी बहुत शिकायतें आ रही हैं. इसी बात को लेकर उसने गोली चला दी.
यह भी पढ़ें: 1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर
यह भी पढ़ें: ‘मस्जिदों से ऐलान करें’, बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने के लिए मुस्लिम धर्मगुरू ने मांगी इमामों से मदद
यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर मौत, मचा हड़कंप
Editor in Chief