Featuredकोरबा

प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ के द्वितीय प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव हुआ संपन्न

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 2मार्च 2025 को महाराणा प्रताप नगर सामुदायिक भवन कोरबा में प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ का प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें समाज के 6 प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष , सचिव , एवं कोषाध्यक्ष दावेदारी प्रस्तुत की। उक्त दावेदारी में इस वर्ष नारी शक्ति का जोर शुरुआत से ज्यादा दिखा रहा था।

IMG 20250303 WA0005

चुनाव के लिए अन्य समाज के पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया, एवं बिलासपुर संभाग से समाज के प्रांतीय कार्यकारिणी श्री असीम थापा जी को चुनाव प्रभारी , समाज के प्रथम प्रांतीय सचिव श्री डी.बी . सुब्बा , जिला संगठन सचिव श्रीमती माया थापा , जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष चित्र बहादुर, थामी , ब्लॉक अध्यक्ष बिष्ट जी को घोषित किया गया ।
समाज के लोगों ने इस चुनाव को एक उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मतदान कर मनाया।

IMG 20250303 WA0004

उक्त नवीन पदाधिकारियों के चुनाव में प्रांतीय अध्यक्ष पद में श्रीमती शकुन गुरुंग जी , प्रांतीय सचिव पद में श्रीमती ललिता सिंह जी , एवं कोषाध्यक्ष पद में उदय बहादुर सुब्बा जी विजयी हुए। तीनों पदाधिकारियों एवं उपाध्यक्ष , सहसचिव , एवं उप कोषाध्यक्ष ने विधिवत समाज के प्रांतीय प्रथम अध्यक्ष श्री के. बी. गोतामे जी के द्वारा नवीन पद घोषणा के साथ शपथ ग्रहण किया। सभी पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व और समाज के उज्जवल भविष्य के कार्यों के प्रतिबद्धता को अपनी बातों से प्रस्तुत किया।

अंत में प्रथम प्रांतीय सचिव डी बी सुब्बा ने चुनाव अधिकारियों , आए हुए सदस्य मतदाताओं को आभार व्यक्त कर , कार्यक्रम समापन की घोषणा की। मंच एवं कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन सचिव श्रीमती माया थापा जी ने किया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button