प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जमनीपाली सेवा केंद्र में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा के जमनीपाली सेवा केंद्र द्वारा डायमंड जुबली भवन में नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में cisf कमांडेंट श्री राजीव कुलहारी, मैत्री महिला मंडल की प्रेसिडेंट रोली खन्ना साथ ही cisf वाईस कमांडेंट पुरुषोत्तम कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट ऐ.पी. सिंह, इंस्पेक्टर जूली, इंस्पेक्टर उषा रानी, कीर्ति साथे मेम्बर ऑफ़ महिला मैत्री मंडल, बी. के. रुक्मणि दीदी, बीके बिंदु दीदी उपस्थित रहे ।

IMG 20250103 WA0016 IMG 20250103 WA0018

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया तपञ्च्चात दीप प्रज्वलन किया गया |

इस अवसर पर राजीव कुलहारी जी ने कहा की यहाँ आते हमारी आंतरिक उर्जा बता देती है की आप एक देव स्थान पर प्रवेश किये है, आजकल सारे विकारो का उत्त्पन्न होने का कारण मन है और सारे विश्व में मन को कण्ट्रोल करने का ब्रह्मकुमारी संस्था ही एक मात्र स्थान है |

IMG 20250103 WA0015

रोली खन्ना जी ने कहा की विचारो की शुद्धता से ही हम स्वस्थ रह सकते है और मैडिटेशन ही इसका एक मात्र साधन है। पुरुषोत्तम जी ने कहा की ये संस्था एक उर्जा कुंज है जिससे हम अपने जीवन में प्रकाश स्थापित कर सकते है। बी.के. रुक्मणि दीदी ने सभी को नव वर्ष की शुभ-कामनाये देते हुए कहा की हर वर्ष हम नव-वर्ष मानाते है लेकिन इस वर्ष हमे अपने अन्दर कुछ नवीनता लानी है और वोह नवीनता हमारी सारे विश्व में नवीनता की करती लाएगी और कोई भी हमे कुछ भी नेगेटिव देता है तोह उससे हमे अपने अन्दर नही लेना है |

यह भी पढ़ें :  यातयात नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे निजी स्कूली वाहन, भेड़ बकरी की तरह ढो रहे विद्यार्थी, प्रशासन बेखबर

IMG 20250103 WA0019

बी. के. बिंदु दीदी ने कहा की जहाँ तपस्या है वहा कोई भी कार्य असफल नहीं हो सकता बिना तप के जीवन नही निखरता है यह नया साल नये युग का यादगार है। साथ ही सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार सबके समक्ष रखा और सभी को नए वर्ष की शुभ कामनाये दी |

IMG 20250103 WA0014

अंत में सभी अतिथियों ने केक कट किया और दीदियो द्वारा सभी अतिथियों को संस्था की ओर से सौगात दिया गया | इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया | इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 200 लोगो ने लिया ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -