Featuredकोरबा

पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में टहल रहे लोगों के बीच पहुंचा 5 फीट का नाग, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:–जिले के पुलिस लाईन में लोगों के बीच उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीते शाम को बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में टहल रहे थे और बच्चें खेल रहे थे । तभी कहीं से अचानक लोगों के बीच एक 5 फीट का जहरीला नाग पहुंच गया । पर समय रहते ही लोगों की उस पर नज़र पड़ गई और लोग सतर्क हो गए।

IMG 20240312 WA0008

साथ ही खेल रहे बच्चों को एक तरफ कर लिया गया जिसके फौरन बाद आरक्षक प्रेमप्रकाश धिरहे ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाकर पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में साप निकलने की जानकारी दी और सर्प मित्र जितेंद्र सारथी का नंबर लेकर उनको सूचित किया।

IMG 20240312 WA0007

इसके बाद सूचना प्राप्त होते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी मौके स्थल पहुंच कर लोगों के साथ बच्चों को दूर किया । फिर परेड ग्राउंड के बीचों बीच फन फैलाए बैठे नाग का रेस्क्यु किया गया। फिर उसे डिब्बे में बंदकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेंद्र सारथी ने बताया ग्राउंड में पर्याप्त रौशनी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया , नहीं तो बड़ी संख्या में ग्राउंड में बच्चे खेल रहे थे अगर किसी का पैर पड़ गया होता तो बड़ी हादसा हो सकता था । साथ ही जितेंद्र सारथी ने और कुछ जगह भी पर्याप्त रोशनी लगवाने को कहा । वहीं जब भी साप निकले हेल्प लाईन नंबर पर सूचना देने के लिए अपील की।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455, 7999622151

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button