पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल के पति ने मां, बीवी और बच्चों की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी फंदे से लटक कर दे दी जान

- Advertisement -

बिहार
भागलपुर/स्वराज टुडे: सुबह-सुबह दूधवाले ने भागलपुर के पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 38 का दरवाजा खटखटाया। हर दिन की तरह जब सुबह दूधवाला घर पहुंचा तो वहां सन्नाटा था। आमतौर पर घर में कुछ हलचल रहती थी लेकिन मंगलवार की सुबह सन्नाटा था।

दूधवाले के आवाज लगाने के बाद भी जब घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दूधवाले ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन तब भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। दूधवाले ने जब दरवाजा धक्का देकर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

क्योंकि पूरे घर में खून बिखरा हुआ था और चार लाशें खून के तालाब में डूबी हुई थीं। जबकि मकान मालिक फंदे से लटका हुआ था। दूधवाला भागकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला पुलिस लाइन कॉलोनी का था, इसलिए पूरा पुलिस महकमा तुरंत क्वार्टर नंबर 38 के सामने जाकर खड़ा हो गया। हत्या और आत्महत्या की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन समेत दर्जनों अधिकारी और पूरा पुलिस अमला मौजूद था। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर यह सब कब, कैसे और क्यों हुआ?

पुलिस क्वार्टर में शव मिलने से सनसनी फैल गई

पुलिस लाइन का मकान नंबर 38 क्वार्टर पुलिस की कांस्टेबल नीतू कुमार का था, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। नीतू के पति पंकज और सास के अलावा परिवार में दो बच्चे भी थे। लेकिन अब उस घर में कोई जीवित नहीं था। नीतू कुमार और उसके दो बच्चों के अलावा उसकी सास की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि नीतू के पति पंकज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सिपाही और उसके परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 11 जनवरी 2026 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

संदेह, घरेलू विवाद और घटना

मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसके अनुसार उसने परिवार के चार सदस्यों की हत्या की बात लिखी है। पुलिस को संदेह है कि नीतू कुमारी के पति ने घरेलू विवाद के चलते यह हत्या की है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि नीतू के पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है।

धारदार हथियार से गला रेत दिया

अब तक मिली जानकारी के अनुसार नीतू कुमार एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थीं जबकि वह भागलपुर में पुलिस एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष भी थीं। मौके पर पहुंचे डीआईजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि ‘कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी, उनके दो बच्चों और नीतू की सास के शव मिले हैं। चारों लोगों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। जबकि नीतू के पति का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब इस संबंध में

आसपास के पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पति-पत्नी के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। कई बार तो ऐसा होता था कि दोनों के बीच लड़ाई सड़क तक पहुंच जाती थी। यह भी पता चला है कि कल शाम भी पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। सुबह सबसे पहले दूधवाले ने इस घटना को देखा और फिर पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला।

मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट

पुलिस को मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि कांस्टेबल नीतू ने पहले छोटे बच्चे की गला रेतकर हत्या की और फिर नीतू ने पंकज की मां की हत्या कर दी। अपनी मां को मारा जाता देख पंकज ने उसी हथियार से नीतू का गला रेत दिया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। लेकिन फांसी लगाने से पहले पंकज ने एक सुसाइड नोट लिखा। जानकारी के अनुसार बक्सर निवासी नीतू और उसके पति पंकज बक्सर जिले के एक मॉल में काम करते थे। पंकज आरा का निवासी है। नीतू ने पंकज से प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2015 में नीतू पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुईं।

यह भी पढ़ें :  केंदई रेंज की सड़क पर घूमते दिखे 2 दंतैल हाथी, वन विभाग ने रोकी आवाजाही; उधर धान खरीदी केंद्र चचिया में दिखा हाथी, मंडी कर्मचारियों में भारी दहशत

यह भी पढ़ें: परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, सिर पर था 50 हजार का इनाम

यह भी पढ़ें: दुकान से नही हटाया भगवा झंडा, तो गैर हिंदूओं ने दुकानदार की कर दी जमकर पिटाई, सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन

यह भी पढ़ें: सिर्फ ममता कुलकर्णी ही नहीं, ये अभिनेत्रियां भी बन चुकी हैं साध्वी, कर्मकांड करने के बाद अपनाया धर्म का रास्ता

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -