Featuredकोरबा

पाली में निकाली गई भव्य क्रिसमस रैली: झूमते-नाचते रहे युवा और बच्चे, दिया प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के पाली क्षेत्र में मसीह समाज के लोगों ने भव्य क्रिसमस रैली का आयोजन किया, क्रिसमस के पहले प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था। पाली के संयुक्त मसीही समाज के द्वारा यह आयोजन 20 दिसंबर शुक्रवार को किया गया। रैली बिलीवर्स चर्च से प्रारंभ कर, बाजार चौक पुराना बस स्टैण्डरोड़ से गांधी चौक होते स्थानीय बिलीवर्स चर्च पाली तक निकाली गई।

पाली में यह पहली भव्य एवं विशाल मसीही रैली है जिसमें बढ़-चढ़कर सभी भाइयों एवं बहनों को आमंत्रित किया गया था, सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। पाली सहित कटघोरा क्षेत्र के लगभग सभी चर्च इस आयोजन में सम्मिलित हुए रैली धूमधाम से निकाली गई जिसमें झांकी का आयोजन भी किया गया था।

IMG 20241220 WA0051 IMG 20241220 WA0052

पास्टर तत्वीर ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के लिए हुआ था, क्योंकि उन्होंने परमेश्वर को मनुष्यों के बीच प्रगट किया, परमेश्वर और मनुष्यों के बीच की खाई को पाटने का काम किया, और लोगों को विश्वास और प्रेम से जोड़ा ताकि जो कोई विश्वास करें वह जीवन पाएं

IMG 20241220 WA0049 IMG 20241220 WA0057

समिति के मीडिया प्रभारी हिमालय ओग्रे ने कहा कि यह रैली मसीह समाज की एकता का प्रतीक है। रैली का संदेश समाज में सुख-शांति व भाईचारा बनाए रखने का है। आने वाले नए साल में हम सब अपने पूरे शहर के साथ शांति खुशहाली के साथ आगे बढ़े यहीं संदेश है।

यह भी पढ़ें :  Grand opening: नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के तीसरे आउटलेट का भव्य उद्घाटन 28 अक्टूबर को

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button