Featuredकोरबा

पत्रकार रमेश पासवान स्मृति सम्मान 2024 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आगामी 14 अगस्त तक ऐसे भेजे प्रविष्टियां

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: औद्योगिक अंचल कोरबा के एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऊर्जावान पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता सम्मान की घोषणा 2022 में दैनिक लोक सदन समाचार पत्र द्वारा की गई है। जिसके परिप्रेक्ष्य मे 2024 का सम्मान प्रदान किया जाना है इस हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है। यह कि रमेश पासवान का विगत 2022 मे असामयिक निधन हो गया था. उनके परम मित्र, सुरेशचंद रोहरा, संपादक, लोक सदन ने पत्रकारिता सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की है। पत्रकार रमेश पासवान के पत्रकारिता योगदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनके सम्मान में-” रमेश पासवान स्मृति सम्मान” 2024 दैनिक लोक सदन द्वारा प्रदान किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत किसी भी आयु वर्ग के पत्रकार अपनी एक श्रेष्ठ रिपोर्टिंग प्रेषित कर सकते हैं। सम्मान के संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक पत्रकार को उनकी बेहतरीन जनहितकारी रिपोर्टिंग के आधार पर ₹10000 की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा.

स्वर्गीय श्री रमेश पासवान जमीन से जुड़े पत्रकार थे ।  उनकी कलम हमेशा पिछड़े, असहाय व मज़दूरों के समर्पित लिए थी। कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां उन्होंने अपनी कलम से मज़दूरों की आवाज को उठाया। स्वर्गीय पासवान की कलम के कायल अंचल के प्रबुद्ध जन से लेकर पत्रकार जगत था।

आगामी 14 अगस्त 2024 तक पत्रकार स्वयं अपनी रिपोर्टिंग रिपोर्ट दो प्रतियों में प्रेषित कर सकते हैं अथवा कोई भी पत्रकार अथवा व्यक्ति/ संस्थान किसी भी युवा पत्रकार की रिपोर्टिंग की प्रविष्टि उनके नाम परिचय, संपर्क एवं सहमति के साथ पुरस्कार हेतु प्रेषित कर सकते हैं। संपर्क 7747920885 वाट्स अप एवं email- gandhishwar.rohra@gmail.com है।

यह भी पढ़ें :  धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, सीएम मोहन यादव के आदेश पर दो जिलों में कार्रवाई

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागने के लिए रची अपनी ही मौत की साजिश, मौत के मुंह से बाहर निकली सहेली ने कर दिया राजफाश, पढ़िए खौफनाक साजिश की पूरी दास्ताँ

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश प्रधानमंत्री निवास पर लूटपाट, हंसती हुई बैग उठा लाईं महिला, खुशी इतनी मानो जीत लिया वर्ल्ड कप, जानिए कितनी है बैग की कीमत

यह भी पढ़ें: शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित, अन्य शिक्षकों को भी दिया कड़ा संदेश

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button
11:05