चूरू जिले में पति की सताई हुई पत्नी ने जब पड़ोसी का हाथ थामा तो बवाल मच गया. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी पड़ोसी के साथ लिव इन रिलेशन में चली गई. जब उसने अपने पति को तलाक का नोटिस थमाया तो उसने पत्नी और उसके प्रेमी को जान से मारने धमकी दी. पढ़ें पूरी कहानी
चूरू/स्वराज टुडे: राजस्थान के चूरू जिला अंतर्गत राजगढ़ की 25 साल की महिला अपने पति का साथ छोड़ कर पड़ोसी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ गई. पति की अत्याचारों से तंग आई इस महिला के प्रति पड़ोसी युवक ने सहानुभूति दिखाई. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि उन्होंने अब लिव इन में रहने का फैसला कर लिया.
महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उसे तलाक का नोटिस तक दे दिया है. लेकिन उसे खुद की और प्रेमी पड़ोसी की जान का खतरा सताने लगा है. इसके चलते उसने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है.
पति ने कर दिया था जीना मुहाल
सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची अनिता खटीक ने बताया कि उसका पीहर लुहारू है. उसकी शादी नवंबर 2020 में हुई थी. उसके एक बेटा और बेटी है. शादी के 3 महीने बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसका ससुर भी उसके साथ अभद्रता करता था. पति उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था. वह दहेज की भी मांग करता था. उसकी सास की मौत के बाद मारपीट का सिलसिला और बढ़ गया.
पड़ोसी सचिन उसका और बच्चों का रखता है ख्याल
मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने की वजह से उसने अपने पति से अलग रहने का फैसला कर लिया. इस बीच करीब एक साल पहले उसकी जान पहचान पड़ोस में रहने वाले सचिन खटीक से हो गई. उसके साथ जब भी मारपीट होती थी तो सचिन उसकी हिमायत करता था. मानसिक तौर पर संबल प्रदान करता. उसके बच्चों के लिये बिस्किट आदि लेकर आता था. सचिन उसका और बच्चों का ख्याल रखने लगा. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई.
ससुराल के डर से भागे भागे फिरने को मजबूर
अप्रेल 2024 में वह सचिन के साथ घर से निकल गई और दोनों गुजरात के जामनगर पहुंच गए. वहां दोनों साथ साथ रहने लगे. लेकिन वहां रहने का उसके ससुराल वालों का पता लग गया. इस पर दोनों जयपुर आ गए. यहां भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी. अनिता ने बताया कि उसकी जेठानी ने आरोप लगाया है कि वह सोना और 50 हजार रुपए लेकर भागी है. जबकि सोने की ज्वेलरी और रुपये उन्हीं के पास है.
पीहर पक्ष लोग दे रहे दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी
अनिता ने बताया कि पति के अलावा उसके पीहर पक्ष के लोग भी दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं. उसके पिता की मौत हो चुकी है. उनकी मौत की वजह भी पीहर पक्ष के लोग गृह क्लेश को बताते हैं. अनिता ने बताया कि सचिन उसके बच्चों को भी साथ रखने के लिये तैयार है. बस उन्हें सुरक्षा की जरुरत है.
शादी के बाद अपनी जिम्मेदारियों से ना भागें पति
जब एक लड़की शादी के पवित्र बंधन में बंधती है तो वो अपने माता पिता और भाई बहन को छोड़कर और एक अनजान परिवार की सदस्य बनकर ससुराल में कदम रखती है । तब हर लड़की ये चाहती है कि जितना प्यार और सम्मान उसे उसके मायके में मिलता था वही उसे ससुराल में भी मिले। वहीं वो चाहती है कि उनका पति उनसे प्यार करे, उनकी दिल की बातें सुनें व समझे, उनकी भी इज्जत करें क्योंकि हर इंसान को अपनी इज्जत काफी प्यारी होती है। लेकिन हर लड़की खुशनसीब नहीं होती । अगर दांपत्य जीवन में क्लेश है तो इसके लिए पति या पत्नी में से एक या फिर दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं । अगर कोई लड़की एक जिम्मेदार पत्नी और बहू की भूमिका निभाती है तो पति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो शादी के बाद अपने मां बाप बीवी बच्चों का ध्यान रखे और घर ससुराल में तालमेल बैठा के चले। तभी दांपत्य जीवन भी सुख से गुजरेगा और परिवार में खुशी का माहौल होगा ।
यह भी पढ़ें: मंदिर की छत पर संबंध बनाते नजर आए प्रेमी-प्रेमिका, सावन महीना शुरु होने से पहले ऐसा वीडियो देखकर भड़के लोग
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर रेड में बरामद हुआ इतना कैश… गिनते-गिनते थक गई ED!
यह भी पढ़ें: शवयात्रा के साथ चलने वाले लोग क्यों बोलते हैं ‘राम नाम सत्य है’, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र…
Editor in Chief