छत्तीसगढ़
बलरामपुर/स्वराज टुडे :– बलरामपुर के प्रसिद्ध पवई वाटरफॉल में आज साल 2025 के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया जहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा नाबालिग छात्र वाटरफॉल के गहरे पानी में डूब गया. डूबने वाले नाबालिग का नाम दिलीप यादव बताया जा रहा है जो बलरामपुर के नजदीक चंपापुर गांव का रहने वाला है.
तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम
बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में आज 01 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए पहुंचे थे. गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे नाबालिग की खोजबीन की लेकिन शाम ढलते तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. अब आज गुरुवार को एक बार फिर गोताखोरों की टीम डूबे नाबालिग की तलाश करने पानी में उतरेगी.
यह भी पढ़ें: नाबालिग प्रेमिका को भगाकर ले जा रहा था युवक, तभी सड़क हादसे में दोनों हो गए घायल, अस्पताल में खुल गयी पोल
यह भी पढ़ें: शर्मनाक:जिस सुरंग में चेतना का 10 दिन से कर रहे थे रेस्क्यू, वह उसमें थी ही नहीं
Editor in Chief