Featuredदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बदल गए नियम, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ।

महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं। जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। इस बीच रेलवे ने ट्रेन पकडने वालों के लिए कुछ नए नियम बना दिए हैं। ऐसे में अब स्टेशन के भीतर सिर्फ कन्फर्म टिक वालों को ही एंट्री दी जा रही है।

स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद दिल्ली पुलिस, आरपीएफ और अर्द्ध सैनिक बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं। हर एंट्री गेट पर जांच अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। आइये जानते हैं नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए क्या नए नियम बनाए गए हैं।

स्टेशन पर लागू हो गए हैं नए नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेशन के भीतर जाने वाले यात्रियों के टिकटों की जांच हो रही है। लोगों को एंट्री से पहले ही उनकी टिकट जांच की जा रही है। यात्रियों के साथ अगर कोई ट्रेन में बैठाने आया है तो उसे स्टेशन से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके साथ कोई हैं तो उन्हें स्टेशन पर ही छोड़ना पड़ेगा। प्लेटफॉर्म तक नहीं जा सकते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के तहत इन नियमों को लागू किया है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने एक वॉर रूम भी बनाया है। जहां से रेलवे स्टेशन पर बारीक नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने की कोशिश की जा रही है।

समय से पहले पहुंचे स्टेशन

जिन लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना है। उन्हें ट्रेन छूटने के तय समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा। रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। लिहाजा भीड़ की वजह से आपकी ट्रेन भी छूट सकती है। ऐसे में जल्दी ही स्टेशन पहुंचना बेहतर है।

यह भी पढ़ें: बालक छात्रावास को हवस का अड्डा बनाने वाला अधीक्षक पकड़ाया, महिला टीचर इस हालत में मिली

यह भी पढ़ें: ट्रेलर की चपेट में आकर एक्टिवा सवार चाचा भतीजा की मौत, एक अन्य घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button