Featuredकोरबा

धर्म सेना कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक व पाली तानाखार ब्लॉक में सफल बैठक का आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनाँक 25 फरवरी रविवार को धर्म सेना की पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पोड़ी के मरखी माता मंदिर में व पाली तानाखार ब्लाक के ग्राम चोढा के चोढा माता मंदिर में सफल बैठक हुई इस बैठक में धर्मांतरण के विषय मे व घर घर हनुमान चालीसा हर घर हनुमान चालीसा करने के विषय मे चर्चा हुई इसी बैठक में कुछ नए धर्मसैनिकों के दायित्व के घोषणा भी की गई।व आने वाले समय में जिले स्तर पर भव्य कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा हुई।

IMG 20240226 WA0004

इस बैठक में बिलासपुर विभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल जी बिलासपुर विभाग प्रशासनिक प्रमुख विनय पांडे जी जिला अध्यक्ष साकेत शर्मा,रजगामार मण्डल अध्यक्ष पुनिराम खैरवार,जिला उपाध्यक्ष कैलाश दास जी,पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू,मण्डल अध्यक्ष सावन कंवर,हरदीबाजार मण्डल अध्यक्ष श्याम राठौर,पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद राठौर पाली ब्लाक पुजारी प्रमुख सुनील तिवारी,उतरदा मण्डल अध्यक्ष दुमेस कुमार,सराय श्रृंगार मण्डल अध्यक्ष मनीष राठौर,हनुमान चालीसा प्रमुख दीपक पटेल व आस पास के मंडल,ग्राम,ब्लाक के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button