Featuredदेश

धर्मांतरण कराने वाले को अब सीधे फांसी, बीजेपी शासित इस राज्य में बहुत बड़ा फैसला

Spread the love

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण कराने वाले को सीधे फांसी होगी। सीएम मोहन सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बेटियों की रक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार समर्पित है।
बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1898307011688751615?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898307011688751615%7Ctwgr%5E45163ef85aa8c43cff0ca62987d69916ec7dbdfb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.

सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के आकाश गुरुदिवान पहुंचे फाइनल में, सीनियर वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

यह भी पढ़ें: ‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो.’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन▫!

यह भी पढ़ें: कंपकंपाते हाथों में पोस्टर, आंखों से बहते आंसू, PM मोदी ने रोड शो के बीच युवक को देखकर रुकवा ली गाड़ी और फिर जो किया…

यह भी पढ़ें :  ओबीसी महासभा का समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button