Featuredकोरबा

दीपावली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने जारी किया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, त्यौहार को सावधानी से मनाने की गई अपील

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा पुलिस ने जारी किया क्या करे, क्या ना करे की एडवाइज़री।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे अपील की सभी ये त्यौहार सावधानी और सतर्कता से मनाए।

इस अवसर पर कोरबा पुलिस के द्वारा पम्फलेट जारी कर सभी से इसको पालन करने का आग्रह किया।

🎇 क्या करें

1) एक बाल्टी पानी, एक नली और एक प्राथमिक चिकित्सा किट रखें

2) आतिशबाजी जलाने के लिए झुकने की बजाय लंबी मोमबत्ती का प्रयोग करें।

3) बच्चों पर हर समय निगरानी रखें।

4)आतिशबाजी जलाने के लिए
किसी बड़े खुले स्थान पर जाएं।

5) उच्च गुणवत्ता वाले पटाखे खरीदें,
भले ही उनकी कीमत अधिक हो

6) उपयोग किए गए पटाखों को (भले ही वे जले न हों) फेंकने से पहले उन्हें
पानी की एक बाल्टी में अवश्य डुबोएं।

7)शिशुओं को हर समय घर के अंदर ही रखें तथा दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें

8)पटाखे जलाते समय मोटे सुती
कपड़े पहनें ताकि आग से अधिकतम सुरक्षा हो सकें।

9)दिवाली की आतिशबाजी जलाते समय हमेशा जूते पहने।

10)एक समय में केवल एक ही पटाखे जलाएं

11)पटाखों को आग के स्त्रोतों से दूर रखें।

🎆 क्या न करें

1) पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को
आतिशबाजी के पास न जाने दें

2) बच्चों को कभी भी स्वयं पटाखे जलाने न दें |

3) जो पटाखे नहीं फूटे हैं, उन्हें दोबारा
जलाने की कोशिश न करें ।

4)कभी भी घर के अंदर या पार्किग
क्षेत्र में पटाखे न जलाएं।

5) ढीले कपड़े न पहनें क्योंकि व
आग पकड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  माटी अधिकार मंच ने एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में दिया धरना, 6 घंटे लगातार जारी रहा प्रदर्शन

6)पटाखे कभी भी बेतरतीब ढंग से न फेंके। या सभी चीजें एक साथ न जलाएं।

7)यदि उपर पेड़ या तार जैसी कोई बाधा हो तो कभी भी हवाई पटाखे न जलाएं।

8)जहां पटाखे रखे हो वहां कभी भी जलती हुई माँचिस, अगरबत्ती या फुलझड़ी न छोड़ें।

हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस के द्वारा अपील की गई कि कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल 112 या 9479193399 नंबर पर कॉल करे।

IMG 20241029 WA0057 IMG 20241029 WA0058

यह भी पढ़ें: पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रक्षित केन्द्र और अग्रसेन कॉलेज में कोरबा पुलिस द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएँ

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले मंदिर में बड़ा हादसा, देर रात आतिशबाजी के दौरान 150 लोग हुए घायल

यह भी पढ़ें: 50 रुपये दो, जहां ले चलना है ले चलो… पुलिसवाली का वीडियो हो गया वायरल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button