Featuredदेश

दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, जान बचाने की कोशिश हुई नाकाम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के ग्रीन लाइन पर स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर एक दुखद हादसा हुआ, जब 49 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्लेटफार्म की दीवार से कूदकर अपनी जान दे दी. हालांकि कुछ लोग और सीआईएसएफ के जवान दीवार के नीचे खड़े होकर एक कंबल पकड़े हुए थे, लेकिन फिर भी उस व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी.

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, “जब हमने उस व्यक्ति को प्लेटफार्म की दीवार पर चढ़ते हुए देखा, तो हमने उसे कूदने से मना किया. हम नीचे एक कंबल लेकर खड़े थे, लेकिन वह फिर भी चोटिल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.”

 

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक सीआईएसएफ अधिकारी उस व्यक्ति को कूदने से रोकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. लेकिन, व्यक्ति उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता और अंततः कूद जाता है.

पुलिस का मानना है कि व्यक्ति पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. व्यक्ति के परिवार को सूचना दी जा चुकी है और मामले की जांच जारी है.”

यह हादसा एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता की ओर इशारा करता है. अगर आपको या आपके किसी परिचित को मानसिक तनाव या अवसाद का सामना करना पड़ रहा है, तो कृपया पेशेवर मदद लें. आपका जीवन अमूल्य है.

आत्महत्या की रोकथाम के लिए शासन ने हेल्पलाइन नम्बर 911 अथवा 9152987821 जारी किया है. किसी भी तरह के मानसिक अवसाद रहने पर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल अवश्य करें.

यह भी पढ़ें :  'पीएम मोदी को अपने हाथ का बना खाना खिलाना चाहती हूं', सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को दिया ऑफर, बीजेपी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया...

यह भो पढ़ें: पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने वाले कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर भेजा गया जेल…

यह भो पढ़ें: पुरुष ही नहीं महिलाएं भी होती हैं नागा साधु …लेकिन प्रकिया होती है बड़ी जटिल

यह भो पढ़ें: आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया आतंकी नेटवर्क का सरगना, उसके बेटे और भाई समेत नौ गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button