दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने पर विवाद में विवाहिता की गोली मारकर हत्या, देवर और सास गिरफ्तार

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
गौतमबुद्ध नगर/स्वराज टुडे: दनकौर थाना क्षेत्र के मुरर्शदपुर-जगनपुर गांव के पास दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने पर हुए विवाद में विवाहिता को पति व उसके परिवार के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले करीब 4 दिन से इसी बात पर पति-पत्नी विवाद चल रहा था.

डीसीपी ने बताया कि दिल्ली सराय काले खां निवासी हरवीर सिंह ने अपनी बेटी निधि का विवाह 2020 में जगनपुर गांव निवासी दीपक भड़ाना के साथ किया था. विवाह में हरवीर ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था. हरवीर का आरोप है कि इसके बाद भी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे. दो साल से बेटी को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. शनिवार सुबह उन्हें बेटी की मौत की जानकारी मिली.

दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने उनकी बेटी की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने हंगामा किया. सूचना पर पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी बीच लड़की के देवर तरुण और सास मुंदरेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पिता हरवीर की शिकायत पर पुलिस ने पति दीपक भड़ाना, ससुर रमेश भड़ाना, सास मुंद्रेश, देवर तरुण व मधुसूदन और विनोद भड़ाना के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरवीर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी में 45 लाख की फॉर्च्यूनर दी थी, जिसे निधि के विरोध के बावजूद ससुराल वालों ने 3 से 4 दिन पहले ही बेच दिया. इस बात को लेकर घर में विवाद की स्थिति में उनकी बेटी की हत्या की गई ।

यह भी पढ़ें: कलाकारों ने पहली बार फिल्म के लिए पैदल मार्च निकाल किया ट्रेलर लॉन्च

यह भी पढ़ें: मां-बाप के घर से महिला नहीं लाई पैसे, ससुरालवालों ने छठी मंजिल से फेंका

यह भी पढ़ें: यूनिफाइड पेंशन स्कीम: 10 साल बाद नौकरी छोड़ी तो हर महीने 10 हजार, 25 साल की जॉब पर इतनी पेंशन… UPS की पांच बड़ी बातें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

इस राज्य में शुरू हुआ भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट केरल के कोल्लम में शुरू हुआ है. देश के पहले ऑनलाइन कोर्ट ने काम करना भी...

Related News

- Advertisement -