थूक से मसाज करने वाले नाई के सैलून पर चला बुलडोजर, पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
कन्नौज/स्वराज टुडे: आज के समय में लोग रिलैक्स करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. दिनभर की थकान के बाद मसाज करवाने का आनंद ही कुछ और है. इंसान आराम से कुर्सी पर बैठकर आंखें बंद कर मसाज का मजा लेता है. लेकिन क्या हो अगर इस दौरान मसाज करने वाला आपके चेहरे पर क्रीम की जगह थूक लगाता रहे?

खबर सुनकर आ जाएगी उबकाई

सोशल मीडिया पर कन्नौज के एक ऐसे ही सैलून वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा गया कि सैलून वाला, जिसका नाम मोहम्मद यूनुस है, वो अपने कस्टमर के चेहरे की मसाज करने के दौरान हथेली पर बार-बार थूक निकाल रहा था. वो हथेली पर थूकता और फिर उसी से कस्टमर की मसाज करता. इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो के आखिर में कस्टमर और दुकानदार ने वीडियो में रिएक्शन भी दिया. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. प्रशासन की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी और उसने मसाज करने वाले पर सख्त एक्शन लिया.

आरोपी सैलून संचालक हुआ अरेस्ट

छिबरामऊ के तालग्राम नगर पंचायत में मोहम्मद यूनुस की गुमटी थी. वो सड़क के किनारे ही अपनी गुमटी में लोगों के बाल काटने से लेकर मसाज का काम करता था. जब थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो शेयर हुआ, उसके बाद आसपास के लोगों में आक्रोश भर गया. कई लोग उससे मसाज करवा चुके थे. हिंदू संगठनों ने इसपर एक्शन लेने की मांग की. बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने इसे थूक जिहाद बताया और पुलिस से कार्यवाई की मांग की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मोहम्मद यूनुस फरार चल रहा था. पुलिस ने इसपर एक्शन लिया और शख्स को अरेस्ट कर लिया.

यह भी पढ़ें :  ट्रिपल मर्डर पर बड़ा खुलासा: शार्ट पीएम और जांच में हत्या की पुष्टि, 6 आरोपी गिरफ्तार, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

https://www.instagram.com/reel/C-ZHTipPpXw/?igsh=MTBjMmY3bDd2enEyZg==

सैलून पर चला बुलडोजर

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल में डाल दिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ़ जन भावनाओं को आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसके अलावा प्रसाशन ने मोहम्मद यूनुस की गुमटी पर भी बुलडोजर चलवा दिया है. घटना के सामने आने के चौबीस घंटे के अंदर ही कार्यवाई कर दी गई. लोगों ने पुलिस की इस तत्काल कार्रवाई को लेकर जमकर तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान..तो एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगी बड़ी राहत

यह भी पढ़ें: वायुसेना में निकली भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

यह भी पढ़ें: शिक्षिका ने अपने स्टूडेंट को प्रेमजाल में फंसाकर शुरू कर दी ब्लैकमेलिंग, फिर परेशान छात्र ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -