मुम्बई/स्वराज टुडे : मुंबई के कुर्ला में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां तेज रफ्तार BEST की बस ने 30 लोगों को कुचल दिया। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी।हादसे में अबतक 7 की मौत हो चुकी है। 23 घायलों का इलाज चल रहा है।
इन्हें सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है। BEST की इन बसों का संचालन BMC के तहत किया जाता है। अब यह खबर सामने आई है कि बस का ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वह देर रात से हिरासत में था। यह माना जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह पर ऐक्सलरेटर दबा दिया था। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: डिप्रेशन-एंग्जायटी के लक्षणों से परेशान? डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स
यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर फटने से दंपति घायल, मौके पर पहुंची डायल 112 ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल
यह भी पढ़ें: बिजली मीटर रीडर के 1050 पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Editor in Chief