तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, मनाली से छुट्टी मनाकर लौट रही दो युवतियों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ पूरा हादसा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बिलासपुर से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

मनाली से लौट रहे थे घूमकर

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।

पाली थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए गाड़ी का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :  21 वर्षीय छात्र को उसके जन्मदिन पर केक काटने 5 दोस्तों ने घर से बाहर बुलाया, फिर कर दिया आग के हवाले, पांच आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में यति नरसिंहानंद के अखाड़े में पकड़ा गया संदिग्ध, मचा हड़कंप; पुलिस कर रही पूछताछ

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हुईं हर्षा रिछारिया पोल खुलते ही पलटीं, बताई अपनी सच्चाई

यह भी पढ़ें: एटा में पत्नी के साथ हुए विवाद में शख्स ने उठाया भयावह कदम! हाईटेंशन लाइन को हाथ में पकड़कर की आत्महत्या, जलकर हुई मौत, वीडियो आया सामने

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -