डॉ कृष्णा चौहान ने “दीपावली मिलन समारोह” में लोगों को दिए उपहार

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: दीवाली के अवसर पर निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर हॉल में “दीपावली मिलन समारोह” का आयोजन किया। केसीएफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में खुशी बांटने और प्यार का दीपक जलाने के इस महापर्व को सेलिब्रेट किया गया जहां मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में उन्होंने लोगों को दीवाली के उपहार भेंटस्वरूप दिए।

डॉ कृष्णा चौहान ने दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी के लिए खुशियां बांटना सबसे खुशी की बात है।

IMG 20241030 152811 IMG 20241030 152833

निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे।
2 अक्टूबर को उन्होंने 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  कर्ज़ के मायाजाल में फंसी मोहन सरकार, मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़ता बोझ, आखिर कब तक कर्ज लेकर रेवड़ियां बांटेगी मोहन सरकार? सितम्बर 2025 में ही सरकार ने लिया 4500 करोड़ का भारी-भरकम कर्ज़

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -