छत्तीसगढ़
जगदलपुर/स्वराज टुडे: कोड़ेनार थाना क्षेत्र के डिलमिली में निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर पर आदिवासी युवती ने क्लिनिक में जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर कोड़ेनार पुलिस ने डॉक्टर पर बीएनएस की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि, डिलमिली में निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर श्रीनिवास राव (50) के क्लिनिक में एक युवती रिश्तेदारों के साथ बुखार का इलाज कराने आई थी। डॉक्टर ने इलाज के नाम पर युवती से क्लिनिक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती क्लिनिक से घर आ गई और किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद पुनः डॉक्टर ने उसे क्लिनिक में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। सर्व आदिवासी समाज के महिला प्रभाग की अध्यक्ष रुक्मिणी कर्मा ने आरोप लगाए है कि जिस डॉक्टर ने दुष्कर्म किया है। उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में सभी समाज प्रमुखों की बैठक बुधवार को होगी।
क्लिनिक में किया रेप
कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक हरीश ने बताया कि, बीमारी से परेशान पीड़िता को डॉक्टर द्वारा कॉल करके लगातार परेशान किया जा रहा था। आरोपी डॉक्टर द्वारा क्लीनिक में बुलाकर पीड़िता का रेप किया गया था। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या है केजरीवाल की ‘संजीवनी योजना’? जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में 2573 पदों पर बंपर भर्ती का आवेदन शुरू, 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई
Editor in Chief