Featuredकोरबा

डाइट कोरबा में जन-जन साक्षर बनाने कुशल प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डाइट कोरबा में प्राचार्य श्री राम हरि शराफ सर एवम डी. पी. ओ. मैडम श्रीमती सीमा भारद्वाज साक्षरता विभाग के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जन जन साक्षर बनाने जिले के कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

IMG 20240904 WA0036

इस प्रशिक्षण में जिले के पांचो विकासखंड से 10-10 व्याख्याता एवं शिक्षकों को बुलाया गया था । राज्य स्रोत समूह के मास्टर ट्रेनर्स डाइट कोरबा से व्याख्याता श्रीमती पदमा प्रधान, श्रीमती जे.के फ्लोरा, श्रीमती आशु गुप्ता, करतला विकासखंड से व्याख्याता श्री अशोक नायक, श्रीमती उपासना पाठक, श्री भूपेंद्र राठौर के द्वारा जिले से आए कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।

IMG 20240904 WA0032

यह सभी अपने-अपने विकासखंड में जाकर वहां प्रशिक्षण देंगे प्रशिक्षण के प्रारंभ में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के पांच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ,महत्वपूर्ण जीवन कौशल ,(डिजिटल, वित्तीय ,कानूनी, मतदान, पर्यावरण ) व्यावसायिक शिक्षा, बुनियादी शिक्षा ,सतत शिक्षा विषय को व्यवहारिक जीवन के विभिन्न उदाहरण के द्वारा समझाया गया ।

IMG 20240904 WA0034

इसके साथ-साथ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्य ,उद्देश्य क्रियान्वयन ,DRG की भूमिका ,स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रेरित कैसे करें ?उल्लास प्रवेशिका संदर्शिका का परिचय ,इसे कैसे पढ़ाए,भाषा एवं गणित पाठ योजना ,वातावरण निर्माण ,तकनीकी जानकारी, सीखने सिखाने की नवाचारी गतिविधि ,TLM ,आकलन विषयों पर भी SRGs द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं समूह कार्य के द्वारा समझ बनाया गया ।

IMG 20240904 WA0031

अंत में आदरणीय प्राचार्य महोदय एवं डी.पी.ओ मैडम के द्वारा जो कोरबा जिला को 40,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य मिला है, हम सब के प्रयास से ही सफलता पूर्वक लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें :  एसी के नाम पर मैकेनिक आपको नहीं लगा पाएंगे चुना, खुद पता करें एसी में गैस खत्म हुआ है या नहीं ?

यह भी पढ़ें: घबराहट होने पर डॉक्टर के पास पहुंचा 24 साल का नौजवान, फिर क्लीनिक के बाहर बेंच पर बैठे बैठे हो गयी मौत, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: कान का मैल साफ करने की 3 बहुत ही आसान और हानिरहित टिप्स, एक बार प्रयोग करके देखें,.

यह भी पढ़ें: भव्य कलश यात्रा के साथ आशीर्वाद प्वाइंट में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री ने कहा- जब तक जीवन में भक्ति नहीं तक तक शांति नहीं

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button