Featuredखेल

टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गया सबसे बड़ा मैच विनर

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाना है. इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है. ये मुक़ाबला दुबई में खेला जायेगा. भारत की टीम इस मुक़ाबले के लिए दम खम लगा देगी. साथ ही फैंस भी इस मुक़ाबले के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. इस मुक़ाबले में दोनों ही टीमें अपनी जी जान लगा देंगी.

लेकिन इस बड़े मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. ये एक ऐसा झटका है कि जिससे भारतीय टीम को संभालना मुश्किल लग रहा है. आइये आपको बतातें है कि आखिर क्यों लगा टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मुक़ाबले से पहले तगड़ा झटका.

इस खिलाड़ी ने दिया तगड़ा झटका

टीम इंडिया के लिए ये मुक़ाबला इतना आसान नहीं होने वाला है दरअसल टीम को एक ऐसा झटका लगा है जिससे शायद ही टीम आगे निकल पाए. दरअसल टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी इस मुक़बले में नहीं खेलने वाला है. इस खिलाड़ी से सिर्फ टीम को ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीदें थी. फैंस बेसब्री से इस खिलाड़ी के खेलने का इंतज़ार कर रहे थे.

ऋषभ पंत रहेंगे बाहर

दरअसल हम जिस खिलाडी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे, दरअसल अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. अभी तक उनको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

बांग्लादेश के खिलाफ मुक़ाबले में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे उनकी जगह केएल राहुल को टीम में लिया गया था. वहीं अभी भी यही उम्मीद की जा रही है की पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा. जबतक वो पूरी तरफ से फिट नहीं होंगे तबतक उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी. अब देखने वाली बात होगी की पाकिस्तान के खिलाफ क्या उन्हें मौका मिलता है या फिर वो चोट के कारण बाहर ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की लेकर शादी करने कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, वकीलों ने जमकर पीटा, कहा – लव जिहाद कर रहा था

यह भी पढ़ें: ‘हैलो पापा, मुझे यहां से ले जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे’…फिर ससुराल में हो गया बड़ा कांड

यह भी पढ़ें: छह माह पहले ही ड्राइविंग सीखी थी, नई कार से महाकुंभ से लौट रहे थे, अचानक आई झपकी ने छीन लिया सबकुछ

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button