
मध्यप्रदेश
छतरपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है। जहां एक जुआरे पति ने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया और उसे हार गया। यहीं नहीं, जुए में हारने के बाद पति, पत्नी से पैसे मांगने लगा।
पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की। महिला को प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें लगी। महिला ने पुलिस के पास जाकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बता दें कि, यह मामला MP जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र का है।
पति की पिटाई से घायल होने के बाद पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह बौकना गांव की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका पति जुआ खेलने का आदि है। इस बार उसके पति ने जुए के फड़ पर उसे ही दांव पर लगा दिया और हार गया।
जुए में हारने के बाद घर आकर अपनी पत्नी से कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो मुझे पैसे देने होंगे। जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया, तब उसके पति, ससुर और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसे बिना कपड़ों के रातभर पीटा। पिटाई के दौरान उसे प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लग गई है। वहीं पुलिस ने महिला के आरोप के आधार पर पति सहित तीन लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ये पत्ता आपकी लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा

Editor in Chief