छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व कल्याण, आरोग्य तथा धन-संपदा के संरक्षण और संवर्धन की कामना के साथ भगवान धनवंतरी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की मंगल भावना के साथ भगवान धनवंतरी की पूजन-अर्चना की गयी।

यह आयोजन कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को पतंजलि चिकित्सालय, शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका, कोरबा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रहीं, अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्र किशोर श्रीवास्तव (अध्यक्ष, नमामी हसदेव सेवा समिति), रणधीर पांडे (कार्यकारी अध्यक्ष, नमामी हसदेव सेवा समिति), अशोक तिवारी (नगरसंघ चालक, आरएसएस कोरबा), पंडित शिवराज शर्मा (सुप्रसिद्ध भजनोंपदेशक) एवं नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा (संस्थापक, शिव औषधालय) आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और भगवान धनवंतरी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। भगवान धनवंतरी का षोडशोपचार पूजन पंडित शिव कुमार शर्मा और पंडित सत्यम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। स्वागत गीत कुमारी राज नंदनी सोनी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार, तिलक एवं औषधीय पौधों के साथ किया गया।
समारोह में विशेष योगदान देने वाले कलाकारों, अतिथियों और चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नेत्रनंदन साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजेश राठौर, डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. के.के. पोद्दार, डॉ. प्रदीप देवांगन, डॉ. अश्विनी आर्य, डॉ. अतुल धाबू, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. ललित साहू, डॉ. स्वर्ण सिंह चंद्रा, डॉ. पवन मिश्रा, डॉ. नीता साहू, वैद्य विष्णु प्रसाद, प्रतिभा शर्मा, ऊर्मिला शर्मा, वैद्या वागेश्वरी शर्मा, कमल धारिया, अरुण मानिकपुरी, तोरेंद्र सिंह, देवबली कुंभकार, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:दिवाली पर बदमाशों ने खेला खूनी खेल, एक युवक के सीने पर उतार दी चार गोलियां, रूह कंपा देगा VIDEO

Editor in Chief























