छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग के द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों हेतु युवा उत्सव जिला स्तर पर आयोजन 14 दिसम्बर 2024 को सुबह 09 बजे से विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -01, में आयोजित किया जाना है।
आयोजन में 13 विधाएं है। जिनमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टैक्सटाईल, कृषि उत्पाद, रॉकबैंड को शामिल किया गया है। आयोजन में सभी विकासखण्डों के विजेता प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: हॉस्टल की छत से गिरकर दिव्यांग छात्रा की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: झांसी: NIA की छापेमारी, हिरासत में मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरीं महिलाएं
यह भी पढ़ें: चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

Editor in Chief