Featuredकोरबा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं श्रद्धा महिला मंडल तथा सृष्टि महिला समिति के तत्वावधान मे विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 26 जून को सत्येंद्र साहू प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष तथा सचिव कु. डिंपल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार JRC क्लब SECL कोरबा क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं श्रद्धा महिला मण्डल तथा सृष्टि महिला समिति SECL कोरबा के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

IMG 20240627 WA0009

इस शिविर में मंजीत जांगड़े ( न्यायाधीश:- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायधीश वर्ग 02 को सर्व प्रथम सृष्टि महिला समिति SECL के अध्यक्ष स्वेता पंड्या के द्वारा न्यायधीश का स्वागत श्रीफल, साल एवं गुलदस्ता से किया शिविर में न्यायधीश के द्वारा नालसा स्कीम , महिलाओं के अधिकार से संबधित कानून, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, टोनही प्रताड़ना एक्ट, सायबर क्राईम, समानता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकर, पैत्रीक संपत्ति का अधिकर, विवाह हिंदू एवं मुस्लिम एक्ट, निशुल्क विधिक सेवा संछिप्त जानकारी दिया गया ।

IMG 20240627 WA0010

शिविर में सृष्टि महिला समिति के अनेक सदस्य एवं निशुल्क कंप्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षु मंच संचालन भुवनेश्वर कश्यप के द्वारा किया गया शिविर के आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के पैरा लीगल वालिंटियर अहमद खान एवं उपेंद्र राठौर का विशेष सहभागिता रहा।

यह भी पढ़ें: शहर के मशहूर मॉल के वॉशरूम में लड़कियां कर रही थी ड्रग्स का सेवन, देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: गाय काटने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नौ आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

यह भी पढ़ें: आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग हेतु कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश की सूचना..

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button