Featuredकोरबा

जिला पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, नाबालिगों के हाथों में वाहन न देने की पालकों से अपील

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा यातायात पुलिस कोरबा ने 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने कहा कि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।

श्री राठौर ने यह भी कहा कि लाइसेंसधारी वाहन चालकों को दो पहिया वाहन पर सफर करते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सफर करते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहननी चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के छात्र-छात्राओं ने यातायात पुलिस कोरबा के साथ मिलकर शहर के भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों में ट्रैफिक को संतुलित करने के लिए अपना योगदान दिया।

श्री राठौर ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसमें सबसे अधिक संख्या युवाओं की ही होती है। इसलिए सड़क में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए हमेशा सतर्क और सावधान रहें। यह अभियान सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा। यातायात पुलिस कोरबा ने आम जनों से अपील की है कि वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करें, ताकि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को ओवर स्पीड के 15, मोडिफाइड सायलेंसरों और प्रेशर हॉर्न के 10, 185 एमवी एक्ट के 04 मामलों में कार्यवाही की गई। इसके अलावा अब तक 78,000 रुपए का समन शुल्क लिया गया।

यह भी पढ़ें: सरपंच-सचिव और दबंगों ने मिलकर कर लिया 99 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा ! राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: शराब घोटाले में बड़ा खुलासा : लखमा को हर महीने मिलते थे 2 करोड़, उन्हीं पैसों से बनाया कांग्रेस भवन और घर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button