जिम ट्रेनर से था अवैध संबंध, प्रेमी को शादी से रोक रही थी शादीशुदा प्रेमिका, फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर मारकर DM आवास में ही दफना दिया

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: कानपुर में जिस महिला का कंकाल डीएम आवास परिसर से मिला है, उसके परिजनों ने चार महीने पहले ही उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. महिला को जिम ट्रेनर ने चार महीने पहले ही हत्या कर दफना दिया था और खुद भी अंडरग्राउंड हो गया था. महिला उस ट्रेनर की जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाती थी. धीरे – धीरे दोनों के  बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया . पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला जिम ट्रेनर के साथ रिलेशन में थी और उसकी शादी तय होने से नाराज थी.

एक्सरसाइज करते-करते जिम ट्रेनर से हो गयी मुहोब्बत

मृतक महिला का नाम एकता गुप्ता (32) है. उसके पति राहुल गुप्ता ने बताया कि वो 3-4 साल से ग्रीन पार्क इलाके में जिम करने जाया करती थी. 24 जून को भी वो रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जिम के लिए निकल गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि जिम ट्रेनर ने उसको किनडैप कर लिया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वो उसके साथ भाग गई. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और अब बताया कि उसका शव डीएम आवास परिसर में मिला है.

उन्होंने कहा कि जब टाइट सिक्योरिटी जोन भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे ही सुरक्षित होंगे. जिम ट्रेनर यहां अकसर आता रहता था. वो यहां बैडमिंटन खेलने आता था. उसे यहां की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. उसे यहां के बारे में सब कुछ पता था. इसीलिए उसने ये जगह चुनी. पांच फीट का गड्ढा एक दिन में नहीं खोदा जा सकता. कारोबारी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी की उम्र 12 साल है, जबकि छोटे बेटे की उम्र आठ साल है.

जिम ट्रेनर को महिला का शव दफनाने का आइडिया कहां से आया?

कानपुर के जिम ट्रेनर को फ़िल्म ‘दृश्यम’ देखकर महिला के शव को DM हाउस कैंपस में दफनाने का आइडिया आया था.

वहीं पुलिस ने बताया कि महिला एकता गुप्ता का जिम ट्रेनर विमल सोनी से अवैध संबंध था. पुलिस के मुताबिक, एकता जिम ट्रेनर के तिलक होने का विरोध कर रही थी, उसका हाल ही में तिलक हुआ था और वो किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा था. एकता इससे नाराज थी, इसको लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी.

एकता को मारा था पंच, उसी में हो गई मौत’

डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक, महिला की हत्या करने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला को गुस्से में एक पंच मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. उसके बाद वो कार से ही बॉडी लेकर डीएम कंपाउंड के बगल में क्लब में आया और वहीं पेड़ों के बीच में गड्ढा खोदकर उसको दफना दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद वह गायब हो गया था.

आरोपी ने होटल में भी किया वेटर का काम

विमल सोनी ने बताया कि एकता को दफनाने के बाद वो पंजाब समेत देश के कई शहरों में रहा. इस दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा पा रहा था. उसने अपने को छिपाने के लिए होटल में भी 20 दिन तक वेटर का काम किया, लेकिन इसी दौरान उसने एक दिन अपने परिचित से कानपुर में बात की. जिससे पुलिस टीम को उसके लोकेशन का पता चल गया और उसे कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस को बार-बार किया कंफ्यूज

इतना ही नहीं आरोपी पुलिस को बार-बार कंफ्यूज कर रहा था. पहले सोनी ने बताया कि उसने गंगा में बॉडी फेंकी है. फिर दूसरी जगह बताई, लेकिन आखिर में उसने देर रात कबूल किया कि बॉजी को डीएम आवास परिसर के बगल में गाड़ दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वे दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे.

उधर इस घटना से पति राहुल गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल है । उसे इस बात का दुख और सदमा है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ विश्वासघात किया . जिस भरोसे के साथ उसने अपनी पत्नी को जिम जाने की अनुमति दी थी उसका उसकी पत्नी ने गलत फायदा उठा लिया. और जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति को बहुत पसंद आया इंस्टेंट एल्बम और फोटो फ़्रेम का तोहफ़ा, कहा : मुख्यमंत्री के परिवार ने परंपरागत नैतिक मूल्यों पर विश्वास जताया

यह भी पढ़ें: बैंक का लोन अदा करने दिया गया चेक हुआ बाउंस, आरोपी को सुनाई गई सजा

यह भी पढ़ें: Digital India में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना है ये काम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

दो बच्चों की मां ने प्रेमी से करवा दी पति की...

फ़रीदाबाद/स्वराज टुडे: फरीदाबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो बच्चों की मां ने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की...

Related News

- Advertisement -