जिंदगी की भीख मांगती रही बहन, कहा- गर्भवती हूँ भैया, मत मारो…फिर भी भाई का नही पसीजा दिल

- Advertisement -

उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर/स्वराज टुडे: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर अंतर्गत  महुआडाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सगे भाई ने अपनी सात महीने की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई, और इसके बाद गांव में तनाव फैल गया है।

हत्या का कारण बहन के लव मैरिज से नाराजगी बताई जा रही है। मृतका सोनम (21) ने करीब एक साल पहले महुआडाली गांव के पवन (भीमसेन) से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके भाई राजीव (18) ने स्वीकार नहीं किया। राजीव को बहन की शादी और उसके पति से गहरी नाराजगी थी।

तीन सिंतबर को सोनम शौच के लिए एक नाले के पास गई थी, जहां राजीव तमंचा लेकर बहन के सामने खड़े हो गया। उसकी मंशा भांपते ही बहन गिड़गिड़ाते हुए बोली -‘ मुझे मत मारो भैया , मैं पेट से हूं ।’ लेकिन राजीव का दिल नहीं पसीजा। उसके सिर पर खून सवार था और उसने बहन पर गोली चला दी। गोली लगने से सोनम की मौके पर ही मौत हो गई। राजीव ने उसके पति पवन पर भी गोली चलाने का प्रयास किया, मगर पवन भागकर जान बचाने में सफल रहा।

राजीव ने बहन की हत्या के बाद पवन के घर पर भी हमला किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राजीव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सुकन्या को भूल जाओ… ये 2 योजनाएं दे रही हैं बेटियों को डबल पैसा, बस अकाउंट खुलवा लेने से सरकार डालती है पैसा

यह भी पढ़ें: लाइव डिबेट में JKNC के प्रवक्ता पर भड़क गए न्यूज एंकर अशोक श्रीवास्तव, कहा- ‘अगर आप यहां पाकिस्तान का झंडा लेकर आए तो मैं आपको जूते से मारूंगा’

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: कान का मैल साफ करने की 3 बहुत ही आसान और हानिरहित टिप्स, एक बार प्रयोग करके देखें,.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सतर्क, ऑर्डर...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर चार्ज वसूल करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम...

Related News

- Advertisement -