राजस्थान
जयपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में मस्जिद के सामने से पत्थर हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 24-25 दिसंबर की दरमियानी रात हालात और खराब हो गए, जब कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया. इस बीच चौमूं में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जिससे अफवाह और गलत जानकारी न फैले.
जानकारी के मुताबिक पूरा विवाद चौमूं बस स्टैंड के पास स्थित एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को लेकर है. यहां पर लंबे समय से पत्थर रखे हुए थे. बताया गया है कि आपसी सहमति से इन पत्थरों को वहां से हटाने का फैसला किया गया. इसके बाद काम शुरु हुआ तो शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने वहां से पत्थर हटाने का विरोध शुरू कर दिया.
पुलिस ने छोड़े आंसू-गैस के गोले
इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिया. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. इसके बाद भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. किसी तरह लोगों को वहां से हटाया. इस बीच आंसू-गैस के गोले भी छोड़े गए. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. इलाके में इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी वहां तैनात की गई है.
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने आजतक को बताया कि चौमू में देर रात करीब 2 बजे समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है. स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन को भी तैनात किया गया है. वही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: ..तो दीपू दास जैसा हाल करेंगे, कौन है यूपी का रिहान जिसने इंस्टाग्राम पर शेयर किया भड़काऊ वीडियो
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के लिए मंदिर से चुराए 1.8 करोड़ के आभूषण, यूट्यूब-गूगल से सीखी चोरी; ऐसे हुआ खुलासा

Editor in Chief






