छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ विज्ञान सभा वैज्ञानिक सोच के प्रचार-प्रसार हेतु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कार्य कर रही है, वैज्ञानिक चेतना पखवाड़े के तारतम्य में दिनांक 17.02.2024 को संस्था के एस्ट्रोनॉमी विशेषज्ञ व कार्यकारी अध्यक्ष श्री विश्वाश मेश्राम जी के विशेषज्ञता में स्टार गेजिंग का कार्यक्रम कॉफ़ी पॉइंट बालको में आयोजित किया जा रहा है जिसमे टेलिस्कोप के माध्यम से चाँद के गढ्डे व् बृहस्पति गृह के उपग्रह तथा विभिन्न नक्षत्र व् तारों के बारे में बताया जायेगा
दिनांक 18.02.2024 को भोर में पक्षी एवं पर्यावरण उत्साही लोगों के लिए बर्ड वाच का कार्यक्रम पक्षी विशेषज्ञ श्री रवि नायडू के मार्गदर्शन मे किया जायेगा जिसमे पक्षियों की पहचान आवाज तितलियों की पहचान एवं पर्यावरण में उनके रहवास तथा महत्त्व के बारे में बताया जायेगा | छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा
कोरबा इकाई द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि वे उक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर आयोजन का लाभ उठाएं।
Editor in Chief