Featuredखेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये घमंडी खिलाड़ी कप्तान, कोहली-राहुल का नाम भी शामिल

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की 8 साल बाद वापसी हो रही है. इस बार इस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है, लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) जाने से मना कर दिया है.

ऐसे में भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग की है, लेकिन भारतीय टीम किसी भी हालत में पाकिस्तान नही जाना चाहती है.

भारतीय टीम ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि वो पाकिस्तान नही जायेगी, भले ही वो चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाए. हालांकि अभी तक आईसीसी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने जाती है, तो किन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना सकती है BCCI

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल यानी कि आने वाले फरवरी या मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित हो सकती है, वहीं उसके 2 सालों बाद भारत को विश्व कप खेलना है, जो 2027 में आयोजित होगा. वहीं भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अब उम्र हो चुकी है और वो टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ऐसे में टीम इंडिया की कमान पहले से ही हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. हार्दिक पंड्या ने अपने आप को टी20 की कप्तानी के दौरान साबित भी किया है, लेकिन हार्दिक पंड्या के साथ सिर्फ 1 ही दिक्कत रही है. हार्दिक पंड्या का साथी खिलाड़ियों के साथ काफी मतभेद देखने को मिलता है, क्योंकि हार्दिक पंड्या काफी आक्रामक कप्तान हैं और उनके अंदर विराट कोहली जैसी कप्तानी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें :  उधर परिवार के खातिर पति कमाने गया दूसरे राज्य, इधर 3 बच्चों की मां ने 2 युवकों संग चलाया अफेयर, फिर एक दिन हो गया बड़ा कांड

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी एक बार फिर भारत को एक और ट्रॉफी जीताने की कोशिस करेंगे. इससे पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी ए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था.

ऐसे में भारतीय टीम इस बार एक और ट्रॉफी जीतना चाहेगी. भारतीय टीम ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी पहले भी जीत रखी है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और तिलक वर्मा.

यह भी पढ़ें: ”पुष्पा 2” ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, कमाए इतने करोड़
यह भी पढ़ें:68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महफूज अली करेगा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
यह भी पढ़ें:जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से प्रारंभ 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button