छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 16 चारपारा कोहड़िया में भव्य दशहरा और जागरण कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का रुप में नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे। वार्ड के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने बताया कि कोहड़िया का दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर की गई है। हर वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ चारपारा में नवदुर्गा पूजा और दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। दशहरा पर्व में जिले भर से लोग शामिल होते हैं।
पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि प्रदेश के प्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी। पार्षद नरेंद्र देवांगन और दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष कपूर चन्द पटेल ने आम नागरिक गण से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।।
यह भी पढ़ें: ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: IIT ग्रेजुएट बना ‘धोबी’, 1 करोड़ की नौकरी छोड़ खड़ा किया 500 करोड़ का बिजनेस
Editor in Chief