घर की बुजुर्ग महिला को परिवार वाले करते थे टॉर्चर, मानवता दिखाते पड़ोसी ने की देखभाल तो कर दिया उसके बेटे का कत्ल

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
देवरिया/स्वराज टुडे:
उत्तर प्रदेश के देवरिया में 4 नवम्बर की देर शाम घर लौट रहे 22 साल के शुभम राव को उसके पड़ोसियों द्वारा घेरकर उसकी हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आर्यन राव, अंश राव व इसकी मां रंभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.

 

आरोपियों का परिवार झगड़ालू प्रवृत्ति का है. इनके गांव में किसी से भी अच्छे सम्बंध नही है. महिला का पति भी प्रताड़ना के चलते बाहर रहकर नौकरी करता है. घर पर आर्यन 23,अंश 21 व रम्भा देवी रहती है. सास की पिछले साल मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों की मानें तो यह अपनी सास व दादी को भी काफी प्रताड़ित करते थे जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला मृतक के घर चली जाया करती थी. चूंकि पटिदारी भी थी लिहाजा मृतक के परिवार वाले भोजन वगैरह करा देते थे और बुजुर्ग महिला का आदर सत्कार कर देते थे. इससे आरोपी परिवार आए दिन झगड़ा भी करता था.

4 नवम्बर की शाम सात बजे के लगभग शुभम राव चौराहे से दूध लेकर घर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसे अपने घर के सामने घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. शुभम ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाया.उसे घायल हालत में गोरखपुर ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. SP संकल्प शर्मा ने बताया कि शुभम राव की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में सुसंगत धाराओं में शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि थाना गौरीबाजार ग्राम बखरा निवासी दयाशंकर राव की छोटी सी एक दुकान है. इनकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा शुभम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने अभी सिपाही भर्ती की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का इंतज़ार कर रहा था. वह चार नवम्बर को अपनी बहन को छठ पर्व पर गांव लेकर आया था और अपने भांजे के लिए दूध लेकर घर लौट रहा था कि उसपर हमला हो गया. सूचना पर एसपी एडिशनल एसपी कल दिन में घटनास्थल पर पहुंचे थे परिजनों से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पहले लगा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी, लेकिन सच्चाई सामने आई तो पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: अब जनता सीधे चुनेगी महापौर, एक पार्षद के लिए तो दूसरा वोट महापौर के लिए डाले जाएंगे, पिछले सरकार ने किया था बदलाव…

यह भी पढ़ें: 25000 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, विशेष अभियान में 18000 फर्जी कंपनियों का पता लगा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे...

आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो अपने कभी सुना नही होगा. वेसे हर एक अपने बारे में कुछ न कुछ...

Related News

- Advertisement -