
उत्तरप्रदेश
गाजीपुर/स्वराज टुडे: दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन चालकों को मुँह में गुटखा भरकर वाहन चलाते हुए आपने जरूर देखा होगा. ये लोग इस बात की परवाह नहीं करते कि पीछे कौन आ रहा है. जहां बाइक सवार आजू बाजू मुंह घुमाकर गुटखा थूकते हैं जिसका छींटा पीछे आ रहे बाइक सवारों पर पड़ता है वहीं चार पहिया वाहन चालक चलती गाड़ी में अचानक गेट खोलकर ऐसे थूकते हैं मानों उनके मुँह में मल मूत्र भरा हो. और पीछे आ रहे बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं .
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आया है जहां पिकअप चालक की लापरवाही से एक बाइक सवार की जान चली गई. मामला नंदगंज के भोवापुर (बुजुर्गा) गांव का है. पिकअप चालक ने गुटखा थूकने के लिए चलती गाड़ी का गेट खोला, जिससे टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई. पिकअप चालक यह देखते ही घबरा गया और वहां से भाग निकला. उधर, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नंदगंज के फिरोजपुर गांव का रहने वाला अशोक कुमार अपने घर से गौसपुर बुजुर्गा बाजार की तरफ बाइक से जा रहा था. जैसे ही वो भुवापुर गांव के पास पहुंचा, उसकी टक्कर एक पिकअप गाड़ी से हो गई. दरअसल, पिकअप गाड़ी चला रहा ड्राइवर गुटखा खा रहा था. उसने जैसे ही गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का गेट खोला, वैसे ही अशोक कुमार उससे जा टकराया. इससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
बाइक सवार ने हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह देख पिकअप ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया. फिर लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. चश्मदीदों की मानें तो मोटरसाइकिल सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर वह हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. बाइक की स्पीड भी ज्यादा थी. उन्होंने बताया- हादसा होते ही हमने पिकअप वाहन का पीछा शुरू किया. लेकिन अपने आपको घिरता देख पिकअप चालक वाहन को बीच रास्ते में छोड़ कहीं भाग गया.
ग्रामीणों की मानें तो पिकअप पर गाय लदी हुई थीं. घटना की जानकारी होते ही नंदगंज पुलिस पिकअप वाहन को थाने ले गई. उधर, जब अशोक के परिवार को उसकी मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया.
पुलिस कर रही जागरूक
1 नवंबर से जनपद में यातायात माह भी चलाया जा रहा है. इस महीने में यातायात विभाग के द्वारा हेलमेट पहन कर चलने के साथ ही ट्रैफिक के नियमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए यातायात पुलिस सड़क पर चेकिंग कर लोगों को जागरूक भी कर रही है. नुक्कड़ सभा भी करवाई जा रही हैं ताकि लोग यातायात के प्रति जागरूक हों. बावजूद इसके तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ कहने पर शिक्षक ने की बच्चों की पिटाई, पालकों के विरोध के बाद शिक्षक ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें: ‘खड़गे जी आपका घर किसने जलाया बताओ, वोट के लिए परिवार को भूल गए? सीएम योगी का खड़गे पर पलटवार
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह की कीमत हिन्दू युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

Editor in Chief