Featuredकोरबा

गीतांजली भवन कोरबा में 14 एवं 15 सितंबर को लगेगा प्रख्यात सिद्धपुरुष ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे का निःशुल्क दिव्य दरबार

Spread the love

आमजनों के सुस्वास्थ्य, धनलाभ एवं आनंद की प्राप्ति हेतु सामुहिक दिव्य महालक्ष्मी पूजन कर, पूजन में उपस्थित सभी लोगों को सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  प्रख्यात सिद्ध पुरुष ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे जी का निशुल्क दरबार श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के तत्वाधान में दिनांक 14 सितंबर 2024 शनिवार एवं 15 सितंबर 2024 रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजली भवन कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रात: 10 बजे से लगेगा।

IMG 20240906 WA0029

दरबार में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को निःशुल्क सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र का किया जाएगा वितरण

इस विषय मे श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की इस नि:शुल्क दरबार में आमजनों के स्वास्थ्य, धनलाभ एवं आनंद की प्राप्ति हेतु गुरुदेव पंडित विनोद कुमार दुबे जी द्वारा महालक्ष्मी माता का सामुहिक दिव्य पूजन कर, पूजन में उपस्थित सभी लोगों को नि:शुल्क सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र प्रदान किया जायेगा। जिससे उनके जीवन मे सुस्वास्थ्य, आनंद तथा अक्षय धन संपदा का भंडार सदैव बना रहे। इस दिव्य महालक्ष्मी पूजन को उनके दरबार में प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति गुरूजी के सानिध्य में नि:शुल्क कर सकता है।

सिर्फ आपकी आवाज सुनकर बताएंगे आपके भूत, भविष्य और वर्तमान 

साथ ही इस पूजन में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। पूजन अर्चन के पश्चात नि:शुल्क दरबार लगेगा जिसमें गुरुजी पंडित विनोद कुमार दुबे जी सिर्फ आवाज सुनकर व्यक्ति के भूत भविष्य वर्तमान तीनों के बारे मे बताकर संबंधित समस्या का समाधान भी नि:शुल्क बतायेंगे।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के इस जिले में 27 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, 570 विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती

डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने की जिलेवासियों से ये अपील

श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिष्य परिवार, आमजनों सहित, अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर पंडित विनोद कुमार दुबे जी के इस विशेष निःशुल्क दरबार का लाभ उठाने हेतु अपील की है।

असुविधा से बचने पहले से कराएँ पंजीयन

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर 9826111738, 7879864999, या 8982710004  पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराकर नि:शुल्क दरबार का लाभ लिया जा सकता है।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button