Featuredछत्तीसगढ़

गाय काटने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नौ आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

मध्यप्रदेश
मुरैना/स्वराज टुडे: मुरैना के नूराबाद गांव की बंगाली कॉलोनी में तीन दिन पूर्व गाय काटने वाले आरोपियों के घरों पर बुधवार को बुलडोजर गरजा। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से तीन घरों को तहस नहस कर दिया। बता दें कि पुलिस ने गौ हत्या के मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरोपियों को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन नोटिस का कोई भी जबाब नही दिया गया। जिसके बाद बुधवार 26जून को पुलिस और राजस्व विभाग के अमले ने नूराबाद थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में पहुंचकर मकानों को तोडऩे की कार्यवाही की।

पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपियों के घर से मांस के कट्टे भी जप्त किये थे ,जिसके बाद पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई थी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जगह जगह दविश दे रही हैं। इस घटना में आक्रोशित ग्रामीणों व गौ सेवको ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था। इनमें से पुलिस ने असगर खान ,रेतुआ खान के अलावा दो महिला व एक नाबालिक सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाकी के आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग हेतु कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश की सूचना..

यह भी पढ़ें: चार प्रधान पाठकों को DEO ने किया निलंबित, फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने का आरोप

यह भी पढ़ें :  जिंदगी की भीख मांगती रही बहन, कहा- गर्भवती हूँ भैया, मत मारो...फिर भी भाई का नही पसीजा दिल

यह भी पढ़ें: जारी है प्रेमिकाओं की हत्या का सिलसिला, अब गौरेला में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button