खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की स्टेडियम में हुई मौत, रोहित-कोहली समेत गम में डूबी पूरी टीम इंडिया

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारतीय खेल जगत में इस समय टीम इंडिया (Team India) के न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से काफी निराशाजनक माहौल बना हुआ है. भारतीय खेल जगत में इस समय हर जगह विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके हालिया प्रदर्शन के कारण खूब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

इसी बीच खेल जगत में एक मातम पसरा देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक दिग्गज खिलाड़ी की स्टेडियम में खेल खेलते हुए मौत हो गई है. जिसके बाद अब विश्व भर का खेल जगत गम में डूब गया है और टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस दिग्गज खिलाड़ी की मौत से गम में डूब गए है.

लाइव मैच के दौरान हुई दिग्गज खिलाड़ी की मौत

पेरू में हो रहे एक फुटबॉल मुकाबले के शुरू होने के कुछ देर के बाद बारिश काफी तेज होने लगी. जिसके बाद मैच रेफरी ने खिलाड़ियों को खेल को बीच में रोक मैदान से अपने- अपने ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा.

उसी दौरान जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपने- अपने डगआउट में जा रहे थे तो तभी आसमान से बिजली गिरी और इस उसकी चपेट में आकर जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा (jose-hugo-de-la-cruz-mesa) आ गए. उस दिग्गज खिलाड़ी के सिर पर बिजली गिरी और वो मैदान पर ही गिर गए. जिसके बाद उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तुरंत ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

https://x.com/FirstSourceNew/status/1853377613705933304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1853377613705933304%7Ctwgr%5E89a83d048af4878a51ede826991ecd465bff04b0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

एक और खिलाड़ी पर बना हुआ है जान का खतरा

39 वर्षीय दिग्गज जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा की तो बिजली की चपेट में जान चली गई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलकीपर हुआन चोका भी इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और वो इस समय ICU में एडमिट हैं.

भारत में भी हो चूका है इस तरह का हादसा

पेरू में यह हादसा एक फुटबॉल मुकाबले के दौरान हुआ है लेकिन इससे पहले भारत में भी इस तरह का हादसा एक हॉकी मुकाबले के दौरान हो चूका है. इसी वर्ष झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पांच और खिलाड़ी झुलस गए थे. जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे.

यह भी पढ़ें: 25000 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, विशेष अभियान में 18000 फर्जी कंपनियों का पता लगा

यह भी पढ़ें: डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के होनहार छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर पर 12.5 लाख रुपये जीते, कोरबा के लिए गर्व का क्षण

यह भी पढ़ें: संभल के खाइये सेब: बन सकते हैं जिहाद का शिकार; वीडियो देखकर होगा भरोसा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे...

आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो अपने कभी सुना नही होगा. वेसे हर एक अपने बारे में कुछ न कुछ...

Related News

- Advertisement -