Featuredकोरबा

कोरबा शहर में पहली बार आध्यात्मिक फिल्म ‘द लाइट’ अ जर्नी विदिन…

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: महाशिवरात्रि का पर्व परमात्मा शिव के धरा पर अलौकिक अवतरण का यादगार है। वर्तमान समय कलियुग अंत में स्वयं परमात्मा शिव भाग्यशाली रथ / देह भगीरथ ब्रम्हा बाबा के द्वारा युग परिवर्तन का दिव्य कर्तब्य करा रहें हैं।

ब्रम्हाकुमारीज़ व गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ‘द लाइट’ भगीरथ ‘ब्रम्हा बाबा की जीवन यात्रा पर आधारित है, जो कि ब्रम्हाकुमारीज़ एक आध्यात्मिक संस्थान के संस्थापक हैं। ब्रम्हा बाबा को सर्वशक्तिमान निराकार परमात्मा शिव ‘द लाइट’ द्वारा अपनी जीवन यात्रा के दौरान अलौकिक मार्गदर्शन मिलता रहा। ईश्वरीय राह में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं को सहज पार कराने के लिए परमात्मा शिव किस प्रकार अपने बच्चों की छत्रछाया बनें रहे और किस प्रकार ब्रम्हा बाबा के नश्वर शरीर को त्यागने के बाद भी, यह दिव्य ईश्वरीय कार्य आज भी दुनिया भर में आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति का प्रसार हो रहा है – इस फिल्म में इन बातों का सुन्दर चित्रण किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बी. के. हरीलाल भानुशाली एवं कियेटिव प्रोड्यूसर बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक शूजीत सरकार है।

यह फिल्म आपके अपने शहर कोरबा में दिनांक 02 और 03 मार्च 2024 को CINE MOOD MULTIPLEX, CITY CENTRE MALL, में प्रदर्शित की जा रही हैं। जिसके शो की बुकिंग करने के लिए आप मो. नं. 7999562378, 6260419493 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ब्रम्हाकुमारीज़ विश्व सद्भावना भवन, टी.पी. नगर कोरबा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button