Featuredखेल

कोरबा बैडमिंटन लीग में कोरबा प्रेस क्लब की टीम जर्नलिस्ट जायंट ने दिखाया दम

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्पोर्ट्स फॉर ऑल की थीम पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा द्वारा आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 में कोरबा प्रेस क्लब ने भी प्रतिभागिता दर्ज कराई। टीम नेम जर्नलिस्ट जायंट की ओर से कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों विकास पाण्डेय और शेख असलम ने खिलाड़ी की भूमिका में टूर्नामेंट में मौजूदगी दर्ज कराई और कोरबा प्रेस क्लब का प्रतिनिधित्व किया।

कोरबा बैडमिंटन लीग के पहले सीजन का हिस्सा बनते हुए दोनों खिलाड़ियों ने एक टीम के रूप में कुल तीन इवेंट में पार्टिसिपेट किया, जिसमें से कोरबा प्रेस क्लब की बैडमिंटन टीम ने एक इवेंट में जीत दर्ज की है।

IMG 20240928 WA0074 IMG 20240928 WA0075

इस सफलता पर कोरबा प्रेस क्लब ने दोनों ऊर्जावान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनों की यह प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्घाटन कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने किया और इस अवसर पर निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई व कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

IMG 20240928 WA0076

डॉ अग्रवाल ने कोरबा प्रेस क्लब को टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पर कोरबा प्रेस कलब की प्रबंध समिति व सदस्यों का आभार प्रकट किया है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से काॅर्पोरेट सेक्टर, प्रशासन-पुलिस और समाजसेवी संगठनों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कोर्ट में भागीदारी दर्ज कराई है। यह पहल कोरबा के इतिहास में बैडमिंटन खेल और खिलाड़ियों के लिए एक नया आगाज माना जा रहा है।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button