कलेक्ट्रेट परिसर के सामने किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, टेंट लगाकर बेचे एक रुपये में 4 किलो प्याज

- Advertisement -

मध्य प्रदेश
खंडवा/स्वराज तोड़: महंगी प्याज अक्सर लोगों को रुलाती है। लेकिन मंडी में प्याज बेचने गए किसान के साथ कहानी अक्सर उलटी होती है। प्याज का सही भाव नहीं मिलने से किसान अक्सर परेशान होते नजर आते हैं।

मध्य प्रदेश के खंडवा में भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है। यहां पर प्याज का सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसान मजदूर संघ के किसानों ने खंडवा कलेक्टर कार्यालय परिसर के पास टेंट लगाकर मात्र 1 रुपए में 4 किलो प्याज बेचा। किसानों ने आरोप लगाए की प्याज की फसल को लेकर सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को किसानों से समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदनी चाहिए।

किसानों की दुर्दशा के लिए सरकार जिम्मेदार

खंडवा के जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के पास किसान मजदूर संघ ने प्याज की घटती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान मजदूर संघ के महामंत्री सीताराम इंगला ने बताया कि आज किसानों की जो दुर्दशा हो रही है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार है। किसान ने भरपूर मेहनत कर फसल पैदा की लेकिन शासन खरीद ने में विफल हो गया है। सरकार ने पीछा छुड़ाने के किए अनेक प्रकार की योजनाएं किसान के मत्थे मढ़ दी है।

आज किसान 25 पैसे प्रति किलो प्याज बेचने को मजबूर है। लेकिन सरकार खरीद नहीं रही है। जब प्याज का रेट बढ़ता है तो भाव उतारने के लिए सरकार विदेश से प्याज मंगवा लेती है। क्या सरकार यहां से प्याज नहीं खरीद सकती? अगर सरकार किसानों को बचाना चाहती है तो यहां के किसानों का पूरा सहयोग करे।

सरकार प्याज खरीदी करें, मूंग खरीदी करे, सभी तरह की खरीद की जिम्मेदारी सरकार की है। अगर किसान को घटा जाता है तो सरकार को आगे आकर किसानों को मदद करनी चाहिए।

दलाल उठा ले जाते हैं सारा मुनाफा

किसानों की कड़ी मेहनत के बाद प्याज की फसल तैयार हुई है लेकिन थोक व्यवसायी और कमीशन एजेंट बहुत ही कम कीमत पर खरीदने की बात करते हैं । अगर कोई किसान मजबूरी में बेच भी देते हैं तो उन्हें पैदावार का लागत मूल्य भी नहीं मिलता । जबकि वही व्यवसायी ऊंची कीमतों पर प्याज बेचकर सारा मुनाफा खुद उठा लेते हैं ।

लागत भी नहीं निकलती

भारतीय किसान मजदूर संघ के महामंत्री सीताराम इंगला ने कहा कि आज किसान को प्याज पर 12 रुपए प्रति किलो की लागत आती है7 अगर वह 10 रुपए में बेचता है तो उसे 2 रुपए का घाटा होता है। लेकिन आज मंडी में वह 4-5 रुपए प्रति किलो प्याज बेचने को विवश है। ऐसी हालत में किसान को जहर खाने के अलावा कोई चारा नहीं सूझता। क्योंकि उसके वह जितना पैसा मजदूरों को देता उतना भी नहीं निकलता। ऊपर से किराया -भाड़े का खर्च अलग से।

सीताराम इंगला ने कहा कि सीएम शिवराज को किसान हितैषी सरकार बोलते हैं। लेकिन हमें तो  लगता नहीं कि सरकार किसान हितैषी है क्योंकि जमीनी स्तर पर तो कुछ और ही तस्वीर नजर आती है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

अभिभावकों के लिए डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में पोषण जागरूकता सत्र का...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में दिनांक 20 और 21 नवम्बर को दो दिवसीय पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकगण अधिक...

Related News

- Advertisement -