उत्तरप्रदेश
संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए इस सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर एबीपी न्यूज के पास सुपर एक्सक्लूसिव जानकारी और तस्वीरें हैं.
सूत्रों का दावा है कि सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में 1 हजार से ज्यादा तस्वीरें भी कोर्ट को दी हैं. सूत्रों का दावा है कि सर्वे में शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के 2 खंभों में ऊपर की तरफ कमल की आकृति मिली है. ये भी दावा है कि कमल के फूल की आकृति के ऊपर नक्काशीदार कलश मिला है. मस्जिद की मुख्य इमारत के बाहरी भाग पर दो आले मिलने का भी दावा किया गया है.
यही नहीं, दावा तो ये भी है कि दोनों आलों पर मंदिर की घंटी के निशान हैं. मस्जिद के मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर मंदिर के घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है. भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति होने का भी दावा किया गया है.
मस्जिद में कुएं का रहस्य
मस्जिद परिसर में दो बरगद के पेड़ मिले हैं. साथ ही प्राचीन बरगद पर एक तरफ कालिख मिली है. दावे के मुताबिक मस्जिद के चबूतरे में कुआं मिला है. कुएं को अब पाट दिया गया है. कुआं लोहे के दरवाजे से बंद मिला है.
जानें क्या है मामला
बता दें कि कोर्ट ने 19 नवंबर को सर्वे का आदेश दिया था. इसके बाद उसी दिन सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्रर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची थी. 19 नवंबर के बाद फिर 24 नवंबर को भी सर्वे हुआ था. 24 नवंबर को हुए सर्वे के बाद हिंसा हुई जिसमें पांच लोग मारे गए थे.
इस हिंसा के बाद करीब 1 हफ्ते तक संभल में तनावपूर्ण शांति थी. बाद में संभल के ही और क्षेत्रों में मंदिर और बावड़ी मिलने का क्रम जारी है जिस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और यूपी पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने अपना सर्वे किया था.
यह भी पढ़ें: सरकार ने खड़े किए भव्य एयरपोर्ट…लेकिन न यात्री मिल रहे न एयरलाइन !… ‘उड़ान’ की निकली हवा
यह भी पढ़ें: 10वें दिन बोरवेल से बाहर निकाली गई 3 साल की चेतना, मगर जान नहीं बच सकी; 120 फीट की गहराई में फंसी थी
Editor in Chief