Featuredव्यापार

ऑगमॉन्ट गोल्ड ने लॉन्च की श्री राम मंदिर कॉइन किट, विशेष ऑफर के तहत ग्राहकों को मिलेगी जबरदस्त छूट

Spread the love

राम मंदिर के नवनिर्माण को समर्पित है ऑगमॉन्ट गोल्ड की श्री राम मंदिर कॉइन किट

मुंबई/स्वराज टुडे : प्रदेश के नंबर 1 गोल्ड प्‍लेटफॉर्म के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले ऑगमॉन्ट गोल्ड फॉर ऑल की ताज़ा पेशकश है श्री राम मंदिर कॉइन किट जो पूरी तरह से अयोध्या में राम मंदिर के नवनिर्माण को समर्पित है। ऑगमॉन्ट गोल्ड फॉर ऑल के निदेशक श्री सचिन कोठारी कहते हैं, “एक ओर जहां पूरा देश राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, वहीं ऑगमॉन्ट गोल्ड श्री राम मंदिर कॉइन किट लॉन्च करने जा रहा है। इस विशेष किट के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हो।” इस कलेक्शन‌ किट के केंद्रबिंदु में है एक विशिष्ट सिक्का जिसे ऑगमॉन्ट गोल्ड फॉर ऑल‌ ने विशेष तौर पर तैयार किया है।
श्री राम मंदिर कॉइन किट 7 ग्राम शुद्ध सोने से तैयार‌ किया गया है जिसकी क़ीमत ₹55,000/- रखी गई है. हालांकि एक विशेष ऑफ़र के तहत ग्राहक इसे महज़ ₹52,751 में ख़रीद सकेंगे और इसी के साथ उन्हें ₹2000 का फ़्री डिजिटल कॉइन भी दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि चांदी ख़रीदने के प्रति रुझान रखने वालों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. लोग प्रभु श्री राम व राम मंदिर से जुड़े 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के चांदी के सिक्के भी ख़रीद सकेंगे. ऑगमॉन्ट‌ गोल्ड की ओर‌ से श्री राम मंदिर कॉइन किट को उपलब्ध कराने‌ की एक विशिष्ट कोशिश है ताकि इस ऐतिहासिक अवसर पर आम लोग इसे किफ़ायती दामों में आसानी से ख़रीद सकें.
ऑगमॉन्ट गोल्ड फॉर ऑल के निदेशक श्री सचिन कोठारी कहते हैं,* “एक ओर जहां पूरा देश राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, वहीं ऑगमॉन्ट गोल्ड श्री राम मंदिर कॉइन किट लॉन्च करने जा रहा है. इस विशेष किट के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हो. इस विशिष्ट किट के सिक्के के एक ओर श्री राम की एक छोटी सी प्रतिकृति दिखाई देगी जबकि अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिर की झलक दूसरी ओर दिखाई देगी. इस किट में पवित्र राम मंदिर के नींव से ली गई मिट्टी को भी शामिल किया गया है।

विज्ञापन :

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button