Featuredव्यापार

एक लीटर पानी में 150 km चलेगा ये स्कूटर, लाइसेंस की भी नहीं है जरूरत, देखें वीडियो

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई वीडियो वायरल होती है, इन दिनों पानी से चलने वाले एक स्कूटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार स्कूटर एक लीटर पानी में 150km तक चलेगा।

दरअसल ये Joy Hydrogen Scooter. इसे बीते दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए India Mobility Global Expo 2024 में शोकेस किया गया है। Joy Hydrogen Scooter डिस्टिल्ड वाटर से चलता है

इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) की जरूरत होती है। बता दें डिस्टिल्ड वाटर को हम अपने घर में लगे inverter की बैटरी में भी डालते हैं। डिस्टिल्ड वाटर एक तरह का साफ पानी होता है। इसमें कोई मिलावट नहीं होती है। इसे बनाने के लिए पहले नॉर्मल पानी को गर्म कर उसे भांप में बदलते है, फिर उसे ठंडा करके दोबारा पानी बना लेते है। Joy Hydrogen Scooter में 25 kmph की टॉप स्पीड

https://www.instagram.com/reel/C9VEl0aSlG9/?igsh=dTR2bHIwdHZoZWxq

वीडियो में दिख रहा स्कूटर Joy E Bike है, इसमें एक लीटर डिस्टिल्ड वाटर डाला जाता है। जिसके बाद हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अलग-अलग हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये 30 ग्राम हाइड्रोजन से करीब 55km की ड्राइविंग रेंज देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 25kmph की टॉप स्पीड देता है। बताया जा रहा है कि फिलहाल कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप वर्जन बनाया है, जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 70 हजार से शुरू हो सकती है। इसमें छोटी बैटरी भी दी जा सकती है।

Joy Hydrogen Scooter में मिलेंगे ये फीचर्स

● ये न्यू जनरेशन स्कूटर है, इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
● स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज दिए जा सकते हैं।
● इसमें आरामदायक हैंडलबार और डिजिटल मीटर दिया गया है।
● स्कूटर की सीट के पीछे पकड़ने के लिए हैंडल दिया गया है।
● टूटी सड़कों पर कम्फर्ट राइड के लिए इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा।
● इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेगी, जो इसे हाई क्लास लुक देती है।

यह भी पढ़ें :  प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में खाद्य एवं औषधि विभाग का पड़ा छापा, जानिए भक्तों के साथ हो रहा था क्या खिलवाड़

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी ! कंपनी ने लॉन्च किया 98 दिन की वैलिडिटी वाला ये सस्ता प्लान, जानिए कीमत और बेनेफिट्स

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर प्यार फिर शादी, उसके बाद हुआ ऐसा खुलासा कि महिला के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: तांत्रिक से बेटे की चाहत, होटल की वो रात और करोड़ों की प्रॉपर्टी… रोंगटे खड़े कर देगी कातिल बीवी की ये कहानी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button