Featuredकोरबा

उर्जाधानी कोरबा बना सड़क हादसों का शहर, फिर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा कोयला खदान जाने के लिए अलसुबह निकले ओमप्रकाश एक्का नामक व्यक्ति घर से निकले। लेकिन वे मंजिल तक पहुंच नहीं पाए। रास्ते में ही तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने अभागे ओम प्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी जान चली गयी। निजी कंपनी में कार्यरत ओम प्रकाश के मृत्यु की खबर उसके रापाखर्रा स्थित निवास पर परिजनों को पुलिस द्वारा पहुंचा दी गई है। अग्रिम विवेचना जारी हैं।

 

यह भी पढ़ें :  मड़वारानी, पताढ़ी और बालपुर क्रॉसिंग में अंडरब्रिज निर्माण की मिली मंजूरी; कोरबा-चांपा सड़क मार्ग के बीच सभी रेलवे फाटक होंगे बंद, ओवरब्रिज व अंडरब्रिज का होगा निर्माण

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button