Featuredछत्तीसगढ़

उधार लिए गए रकम लौटाने से मना करने पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर लाठी डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल पाटन के ग्राम मर्रा में मनीराम यदु और त्रिलोकी ठाकुर पुराने मित्र है, पिछले दिनों त्रिलोकी ठाकुर ने मनीराम यदु से कुछ पैसे उधार लिए थे, इसके बाद मनीराम यदु कई बार त्रिलोकी ठाकुर से अपने पैसे वापस मांग चुका है। लेकिन त्रिलोकी ठाकुर उसे घूमाता रहा, इसी बीच शनिवार की देर रात मनीराम और त्रिलोकी ठाकुर की मुलाकात हुई, तब मनीराम ने त्रिलोकी ठाकुर से अपने पैसे मांगे तो त्रिलोकी ठाकुर ने पैसे देने से इनकार कर दिया और बहस करने लगा, जिसके बाद आवेश में आकर त्रिलोकी ठाकुर के साथ मनीराम ने गाली गलौज की, गाली गलौज के बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई और जब इतने से भी मनीराम का मन नहीं भरा तो पास पड़े लाठी और डंडे से त्रिलोकी ठाकुर के ऊपर जमकर प्रहार कर दिया, लाठी और डंडे के प्रहार से त्रिलोकी ठाकुर बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे मनीराम यादव घबरा गया और तत्काल वहां से फरार हो गया। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने जब त्रिलोकी ठाकुर के कराहने की आवाज सुनी, तो वहां पहुंचे और तत्काल उसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मनीराम यादु को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  गुगल-पे के माध्यम से 40 हजार रूपये की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: सर्दियों में पूरे दिन महकते रहना चाहते हैं गुलदस्ते की तरह? 7 टिप्स जिनसे पूरे दिन महकेगा परफ्यूम

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मैनफोर्स का इस्तेमाल करने से पहले जान लें 8 बातें

यह भी पढ़ें: किसी को वाहन उधार देते या बेचते समय रखें इन बातों का ध्यान;.वरना हो जायेगी जेल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button